साउथ के मशहूर एक्टर अल्लू अर्जुन जो की अक्सर ही सुर्खियों में बने हुआ रहते है बता दे की एक्टर ने जबसे फिल्म पुष्पा में काम किया है तबसे वो बहुत ही ज़्यदा मशहूर हो गए है और अब तो वो पुष्पा 2 की शूटिंग में लगे हुआ है अल्लू अर्जुन की फिल्म को बॉलीवुड में भी बहुत ही ज़्यदा पसंद किया गया था इस फिल्म के बाद में अल्लू अर्जुन की एक्टिंग के लोग दीवाने हो गए है मगर हम आपसे आज उनकी किसी फिल्म के बारें में बात नहीं करने वाले है बालाँकि वैनिटी वैन के बारें में बात करने वाले है।
आपको बता दे की अल्लू अर्जुन की वैनिटी वैन जिसकी कीमत 7 करोड़ रुपए है और वो इसी वैन में अपने नए-नए लुक के लिए तैयार होते हैं बता दे की . उनकी वैनिटी वैन 5 स्टार होटल से कम नहीं हैं. उनकी वैनिटी स्टार्स की सबसे महंगी वैनिटिस में से एक हैं. उनकी ये वैन तमाम सुख-सुविधाओं से लेस है.अल्लू अर्जुन का स्टारडम किसी बॉलीवुड स्टार से कम नहीं हैं. अल्लू अर्जुन ने साल 2019 में ये वैनिटी वैन खरीदी थी, जिसका नाम उन्होंने ‘द फाल्कन’ रखा था.। पुष्पा’ स्टार ने अपनी लग्जीरियस वैनिटी वैन की फोटोज को शेयर करने के साथ ही लिखा था कि ‘मैं अक्सर अपनी लाइफ में कुछ बड़ा खरीदना चाहता हूं… यही एक विचार जो मेरे दिमाग में हमेशा चलता है’.
एक्टर की लग्जीरियस वैनिटी वैन को जब आप अंदर से देखते है तो हैरान हो जाते है उनकी वैनिटी वैन अंदर से सिल्वर और व्हाइट कलर की है जो की बूत ही ज़्यदा सुन्दर लगती है उनकी वन बाहर से पूरी ब्लैक है वहीं, अंदर से सिल्वर और व्हाइट कलर में है अल्लू अर्जुन ने खुद अपनी लग्जीरियस वैनिटी वैन की फोटोज को सोशल मीडिया पर शेयर भी किया था उनकी वन में आरामदायक कुर्सी है जहा पर वो शूट के बाद में रेस्ट करते है वैनिटी वैन में लेदर सीट, गेंट मिरर और मून लाइटिंग का इस्तमाल किया गया है अल्लू को लग्जरी कारों का भी खूब शौक है. उनके पास Hummer H2, रेंज रोवर वोग, जैगुआर XJL, वॉल्वो XC90 T8 एक्सीलेंस जैसी करोड़ों की कारें है