बॉलीवुड में अक्षय और ट्विंकल की जोड़ी सबसे प्यारी मानी जाती है क्योकि अगर अक्षय के लिए ट्विंकल सबसे बेस्ट है वैसे तो दोनों के विचार अलग होते है पर ये ही बात दोनों के रिश्ते को सबसे अलग बनती है वैसे ऐसी कई बाते है इन दोनों कपल्स की जिसके बारे में दोनों बात करते रहते है हाल ही में जब अक्षय द कपिल शर्मा शो में आए थे तब उन्होंने अपनी प्रिवेट लाइफ के बारे में बात करते हुए एक किस्सा शेयर किया था।
जब उनसे एक सवाल किया गया कि क्या वो किंग साइज़ की लाइफ जीते है? इस पर अक्षय ने कहा नहीं है बाद में उनसे पूछा गया कि क्या वो अपनी पत्नी ट्विंकल से डरते है? तो इसके जवाब में उन्होंने कहा कि हाँ बिलकुल अक्षय ने बताया ‘शादी की पहली रात को ही मुझे ट्विंकल के बारे में पता चल गया था कि उससे झगडे में कभी भी नही जीता जा सकता है।
इसके साथ ही तय हो गया की अक्षय की शादी की पहली रात सामान्य नही रही है बल्कि हो सकता है की काफी झगडे दोनों के बीच उस ही रात को हुए होंगे अब इतने सालो बाद कैसे न कैसे इस घटना के बारे में लोगो को पता तो चला।
वैसे कई बार ऐसा होता है की ट्विंकल जिस बात पर अड़ जाती है उस पर अड़ ही रहती है चाहे कुछ भी हो जाए अक्षय फिल्मो में कितने ही बड़े स्टार हो पर घर में सभी शादीशुदा आदमी की तरह उन्हें भी पत्नी के आगे झुकना ही पड़ता है क्योकि कोई भी हो बॉलीवुड स्टार्स ही अपनी पत्नी से कोई पंगा नहीं लेता है।