बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार जो की अक्सर ही अपनी फिल्मो की वजह से सुर्खियों में बने हुआ रहते है अक्षय कुमार की फिल्म ‘सेल्फी ‘ जो की हाल ही में रिलीज हुई है बता दे की अक्षय ने इस फिल्म का खूब प्रमोशन भी किया है अक्षय को अपनी इस फील से काफी ज़्यदा उम्मीद है क्यों की अक्षय की पिछले साल आई एक भी फिल्म हिट नहीं गई थी बालाँकि सुपर फ्लॉप रही थी और अब यह फिल्म अक्षय के इस साल की पहली फिल्म है जिसको लेकर उनको काफी यदा दर भी लग रहा है।
वही अक्षय कुमार का एक इंटरव्यू जो की सोशल मीडिया ओर वायरल हो रहा है दरसल अक्षय कुमार ने अभी कुछ वक़्त पहले एक न्यूज़ चैनल के खास कार्यक्रम ‘सीधी बात’ में यह बात बताई थी की कोई फिल्म फ्लॉप होती है तो उन्हें मां की दी हुई एक सीख याद आती है अक्षय से यह सवाल किया गया था की अक्षय आपके पास गाड़ी है, बंगला है, शौहरत है, यह एक पुराना डायलॉग है, पर देखा जाए तो आपके पास मां नहीं हैं? एक चीज और नोटिस की, आप अपनी मां के बेहद करीब थे. जबसे वह गई हैं, तभी से आपकी कोई फिल्म चली नहीं है.”
अब अक्षय यह बात सुन कर रोने लग जाते है अक्षय कुमार ने कहा कि जो आप बात कह रहे हैं, वह बिल्कुल ठीक है. मैं मां के बहुत करीब था. जिंदगी में मां- पिता का होना बहुत जरूरी होता है. आपने सही कहा कि जबसे मैंने उन्हें खोया है, मेरे जीवन में बहुत बदलाव आए हैं. उन्होंने हमेशा मेरी पीठ संभालकर रखी. उनका हाथ हमेशा मेरे सिर पर रहा है.
मैं आज भी यकीन नहीं कर पाया हूं कि मेरे मां अब इस दुनिया में नहीं हैं. कई बार आज भी मेरे दिमाग में चलता है कि मेरी मां घर पर मेरा इंतजार कर रही हैं पर जब सच्चाई ध्यान आती है तो निराश हो जाता हूं. दरसल 8 सितंबर 2021 को अक्षय की मां अरुणा भाटिया का निधन हुआ था जिसके बाद से अक्षय की अभी तक 5 फिल्मे आई है और सब सुपरफ्लॉप साबित हुई है।