अक्षय कुमार ने शेयर किया छत्रपति शिवाजी महाराज के रूप में अपना पहला लुक

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार जो की इन दिनों अपनी मराठी फिल्म की वजह से सुर्खियों में बने हुआ है बता दे की वो फिल्म में छत्रपति शिवाजी महाराज के किरदार में नजर आने वाले है जिसकी शूटिंग हाल हिमे शुरू हुई है उस मराठी फिल्म का नाम ‘वेडात मराठे वीर दौड़ले सात’ है जिसका पहला लूका सोशल मीडिया पर हाल ही में सामने आए है जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार ने शेयर किया है और यह बताया है की फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है।

अक्षय कुमार ने वीडियो को शेयर करते हुआ छत्रपति शिवाजी महाराज के पहला लुक भी शेयर किया है शिवाजी महाराज के रोल में अपनी झलक दिखाते हुए अक्षय ने वीडियो शेयर किया है. सिर पर पगड़ी, माथे पर तिलक, गले में माला पहने सफेद कुर्ते-पायजामे में अक्षय कुमार नजर आए. इस वीडियो को शेयर करते हुआ अक्षय ने कैप्शन में लिखा ”आज मराठी फिल्म वेडात मराठे वीर दौड़ले सात की शूटिंग शुरू कर रहा हूं, जिसमें छत्रपति शिवाजी महाराज जी की भूमिका कर पाना मेरे लिए सौभाग्य है। मैं उनके जीवन से प्रेरण लेकर और मां जिजाऊ के आशीर्वाद से मेरा पूजा प्रयास करूंगा। आशीर्वाद बनाए रखिएगा।”

आपको बता दे के इस लोमक को काफी लोगो ने तो पसंद किया है मगर कुछ लोगो को अक्षय इस किरदार में बिलकुल पसंद नहीं आए है यह अक्षय कुमार की पहली मराठी फिल्म फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा जय दूधाने, उत्कर्ष शिंदे, विशाल निकन, विराट मडके, हार्दिक दोशी, सत्या, नवाब खान और प्रवीण तारणे शामिल है महेश मांजरेकर के निर्देशन में बनने वाली वेडात मराठे वीर दौड़ले सात न केवल मराठी बल्कि हिंदी, तमिल और तेलुगू में भी रिलीज होने वाली है

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)