आज हम बात करने वाले है बॉलीवुड के खिलाडी यानी के अक्षय कुमार की प्रॉपर्टी के बारे में जैसा की आप जानते है की अक्षय बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स में से एक है साथ ही वो साल में एक से ज्यादा फिल्मो में भी नजर आते है ये ही वजह है की वो बॉलीवुड के सुपरस्टार्स होने के साथ साथ सबसे ज्यादा कमाई करने वाले स्टार भी है सूत्रों के अनुसार अक्षय कुमार करीब 2000 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं और दुनिया के अलग-अलग देशों में उनके कई लुक्सुरिओउस बंगले भी है।
जुहू वाला घर
इस घर में अक्षय अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना, बेटे आरव और बेटी नितारा के साथ रहते है बिल्डिंग का नाम ‘प्राइम बीच’ है वैसे बता दे की अक्षय ले पड़ोस में ऋतिर रोशन रहते है उनका ये बंग्ला जुहू में इस्कॉन टेंपल के पास स्थित हैं और उन्होंने ये बंग्ला 80 करोड़ की कीमत में खरीदा था।
अंधेरी और लोखंडवाला में अपार्टमेंट्स
असख्य ने साल 2017 में अंधेरी लिंक रोड में स्थित ‘ट्रांसकॉन ट्रायम्फ टावर’ की 21वीं मंज़िल पर 4 फ़्लैट ख़रीदे थे आपको बता दे की इन फ्लैट्स की कीमत 50 करोड़ है और अक्षय इन फाल्ट से सालाना 4.5 करोड़ रुपये कमा लेते है।
गोवा में हॉलीडे होम
अक्षय को गोवा बहुत पसंद है उन्होने अपना एक हॉलीडे होम गोवा में बनाया हुआ है जिसके लिए उन्होंने 10 साल पहले 5 करोड़ रुपये दिए थे और अब इस की कीमत करीब 20 करोड़ रुपये बताई जाती है।
टोरंटो
कुमार अक्षय कुमार का कनाडा प्रेम तो जगजाहिर है आपको बता दे की अक्षय के पास कैनेडियन सिटीजनशिप है और उन्होने टोरंटो में एक पूरी पहाड़ी ही खरीदी हुई है।
दुबई
कई सितारों की तरह दुबई में भी अक्षय के बंगलों है दुबई में अक्षय का करीब 50 करोड़ रुपये से अधिक है।
मॉरीशस
अक्षय अक्सर अपने परिवार के साथ मॉरीशस में छुट्टियां बिताने जाते हैं और वह अपने आलीशान बंगलो में रहते है।
केपटाउन
अक्षय का एक शानदार बंगला दक्षिण अफ्रीका की राजधानी केपटाउन में भी है और वो कभी भी अपने परिवार संग केपटाउन में छुट्टियां बिताने के लिए निकल जाते हैं।
लंदन
सूत्रों के अनुसार जब कभी अक्षय लंदन में छुट्टियां बिताना जाते है साथं ही आरव लंदन के स्कूल में ही पढ़ते इस वजह से उन्होंने वह पर उनका एक बंगला है।