प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी ने 100 साल की उम्र में इस दुनिया को छोड़ कर चली गई है आज सुबह ही उनका निधन हुआ है वो काफी वक़्त से बीमार चल रही थी जिसके बाद में आज उन्होंने हमदाबाद के यूएन अस्पताल में अंतिम सांस ली है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी माँ से बहुत ही ज़्यदा करीब थे जिसकी वजह से उनके लिए यह बहुत ही मुश्किल वक़्त है राजनेताओं से लेकर हिंदी सिनेमा की मशहूर हस्तियों तक सभी पीएम मोदी की मां हीराबेन मोदी के निधन पर शोक जाता रहे है हर कोई उनको सोशल मीडिया के जरिए श्रदांजली दे रहे है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने इंस्टग्राम पर पीएम मोदी और उनकी माँ की तस्वीर को स्टोरी में शेयर करते हुआ लिखा , ‘भगवान इस कठिन समय में प्रधानमंत्री जी को धैर्य और शांति दें, ओम शांति।’
बॉलीवुड एक्टर अभिनेता अनुपम खेर ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी की तस्वीर को शेयर करते हुआ दुःख जताया है और कैप्शन में लिखा ‘आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी! आपकी माताश्री हीराबेन जी के निधन का सुनकर मन दुखी भी हुआ और व्याकुल भी। आपका उनके प्रति प्यार और आदर जगजाहिर है। उनका स्थान आपके जीवन में कोई नहीं भर पाएगा! पर आप भारत माँ के सपूत हो! देश की हर मां का आशीर्वाद आपके ऊपर है। मेरी मां का भी!’
View this post on Instagram
कपिल शर्मा ने भी पीएम मोदी की माँ के जाने का दुःख व्यक्त किया और तस्वीर को शेयर करते हुआ कपिल ने लिखा, ‘आदरणीय नरेंद्र मोदी जी ,मां का दुनिया से चले जाना बहुत ही दुखदायी होता है। उनका आशीर्वाद हमेशा आपके साथ रहेगा। ईश्वर माता जी को अपने श्री चरणों में स्थान दें हम यही प्रार्थना करते हैं। ओम शांति।’
आदरणीय @narendramodi जी,माँ का दुनिया से चले जाना बहुत ही दुखदायी होता है। उनका आशीर्वाद हमेशा आपके साथ रहेगा।ईश्वर माता जी को अपने श्री चरणों में स्थान दें हम यही प्रार्थना करते हैं🙏 ओम शांति https://t.co/Vsf2KIi8Us
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) December 30, 2022
अक्षय ,उम्र ने भी सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुआ कैप्शन में लिखा ‘मां को खोने से बड़ा दुख कोई नहीं। भगवान आपको इस दुख को सहने की शक्ति दे नरेंद्र मोदी जी। ओम शांति।’
माँ को खोने से बड़ा दुख कोई नहीं. भगवान आपको इस दुख को सहने की शक्ति दे @narendramodi जी. ॐ शांति 🙏
— Akshay Kumar (@akshaykumar) December 30, 2022
सोनू सूद ने दुख जताते हुए अपने ट्विटर हैंडल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, ‘आदरणीय मोदी जी, मां कहीं जाती नहीं है बल्कि कई बार ईश्वर के चरणों में जाकर इसलिए बैठ जाती है कि उनका पुत्र दूसरों के लिए और बेहतर कर सके। माता जी सदैव आपके साथ थी और आपके साथ रहेंगी प्रधानमंत्री जी। ओम शांति।’
आदरणीय मोदी जी, माँ कहीं जाती नहीं है बल्कि कई बार ईश्वर के चरणों में जाकर इसलिए बैठ जाती है कि उनका पुत्र दूसरों के लिए और बेहतर कर सके। माता जी सदैव आपके साथ थी और आपके साथ रहेंगी। @narendramodi
ओम् शांति 🙏 https://t.co/zw3p6bxSs4— sonu sood (@SonuSood) December 30, 2022