सुशांत सिंह की मौत के बाद पहली बार अक्षय कुमार ने दिया बयान, मच गया चारों तरफ हड़कंप

सुशांत के जाने के बाद से ही आम लोगो के साथ साथ बॉलीवुड के कई स्टार्स ने इस बारे में अपनी बात रखी है पर अभी तक बॉलीवुड के बड़े स्टार्स ने सुशांत के केस को लेकर कोई बात नहीं की है इस ही बीच बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमे वो सुशांत के केस के साथ साथ बॉलीवुड पर उठ रहे कई सवालों का भी सवाब दिया है।

अपनी वीडियो में अक्षय कहते है की बहुत दिनों से मन में कुछ बात थी लेकिन समझ नहीं आ रहा था कि क्या कहूं.किससे कहूं,आज सोचा आप लोगों से अपनी दिल की बात कहूं.आज भारी मन से आपसे बात कर रहा हूं.स्टार भले ही हम कहलाते हैं लेकिन हमें स्टार आप लोगों ने बनाया है.हम सिर्फ एक फिल्म इंडस्ट्री नहीं है है बल्कि फिल्मों के जरिए कल्चर,वैल्यूज को दुनिया के हर कोने में पहुंचाया है”

अक्षय आगे कहते है की “सिनेमा ने अकसर वहीं दिखाया है जो आपने महसूस किया है चाहे वह एंग्री यंग मैन वाला गुस्सा हो या करप्‍शन,गरीबी,बेरोजगारी.हिंदी सिनेमा ने समाज के हर विषयों के अपने तरीके से दिखाने की कोशिश की है.लेकिन सुशांत सिंह राजपूत के काण्ड के बाद कई तरह के इश्यू सामने आए,इन मुद्दों ने आपको भी दर्द दिया,हमें भी दर्द दिया है. इन मुद्दों ने हमें खुद के गिरेहबान में झांकने को मजबूर किया है. हमारी फिल्म इंडस्ट्री को ऐसी कई चीजें जिसे ठीक करने की जरूरत है”

 

इंडस्ट्री पर उठ रहे सवालों का जवाब देते हुए वो कहते है की ” पूरी इंडस्ट्री को ऐसे बदनाम करना गलत है.हाथ जोड़कर कहता हूं पूरी इंडस्ट्री को एक ही बदनाम दुनिया जैसे मत देखो. किसी शख्स को लेकर दिखाया गया एक नेगेटिव न्यूज उसके सालों की मेहनत को बरबाद कर देती है.मुझे मीडिया पर पूरा भरोसा है क्योंकि अगर यह मुद्दे नहीं उठाएंगे तो यह लोगों तक कैसे पहुंचेगी लेकिन मेरा आपसे आग्रह है कि प्लीज सेंसेटिव तरीके से किया जाए क्योंकि एक नेगेटिव न्यूज उतने साल की मेहनत खराब कर देती है.हम और मेहनत करेंगे गलतियां ठीक करेंगे.फैंस आप सब ने तो हमें बनाया है.आपका विश्वास जाने नहीं देंगे.साथ बनाएं रखिए.थैंक्यू”

अक्षय की ये वीडियो जो की उन्होंने अपने ऑफिसियल अकाउंट पर उपोलड की थी वो काफी वायरल हो रही है इस वीडियो को 3 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके है इस पर एक लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके है वैसे कुछ लोग उन्हें सपोर्ट कर रहे है तो कई लोग उनकी बातो से असहमत भी है।