दिल पर रख हाथ, अक्षय कुमार ने की बात, कहा- ‘फिल्म इंडस्ट्री में है ड्रग की समस्या लेकिन…’

सुशांत के जाने और उनके केस में नशे के एंगल आने के बाद से ही लोगो के बीच पूरी बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री को लेकर काफी गुस्सा है लोगो पहले से ही बॉलीवुड के नेपोटिस्म की वजह से कई स्टार्स पर उंगलियां उठी थी अब एनसीबी की जांच में जब कुछ बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को पूछताछ के लिए बुलाया गया तब सभी ने सोच लिया था की बॉलीवुड का हर एक स्टार नशा करता है हाल ही में इस मुद्दे पर बात करते हुए अक्षय कुमार ने एक वीडियो शेयर की है।

अपनी वीडियो में अक्षय कहते है “आज थोड़े भारी दिल से आपसे बात कर रहा हूं। पिछले कुछ हफ्तों में बहुत सारी बातें आईं मन में कहने के लिए लेकिन हर तरफ इतनी निगेटिविटी है कि समझ में नहीं आता है कि क्या बोलूं, किससे बोलूं, कितना बोलूं? देखिए… स्टार्स भले ही हम कहलाते हैं लेकिन बॉलीवुड को आपने अपने प्यार से बनाया है। हम सिर्फ एक इंडस्ट्री नहीं हैं। हमने फिल्मों के जरिए हमारे देश के कल्चर, हमारी वैल्यूज को दुनिया के हर कोने तक पहुंचाया है।’ देखिए अक्षय का वीडियो”

अक्षय आगे कहते है “जब-जब हमारे देश की जनता के सेंटिमेंट्स की बात आई जो भी जैसा भी आप महसूस कर रहे थे। इतने सालों से फिल्मों ने उसे ही दिखाने की कोशिश है। चाहे वो एंग्री यंगमैन वाला आक्रोश हो या फिर करप्शन हो, गरीबी हो, बेरोजगारी हो। हर इशू को सिनेमा ने अपने तरीके से दिखाने की कोशिश की है। ऐसे में अगर आज आपके सेंटिमेंट में गुस्सा है तो वो गुस्सा भी हमारे सिर माथे पर है”

इसके साथ ही अक्षय ने सुशांत के बारे में बात करते हुए कहा “सुशांत सिंह राजपूत की सडन डेथ के बाद से ऐसे बहुत से इशूज सामने आए हैं जिन्होंने हमें भी इतना ही दर्द दिया है जितना आप सबको और इन मुद्दों ने हमें अपने खुद के गिरेबां में झांकने को मजबूर किया है। हमारी फिल्म इंडस्ट्री की ऐसी बहुत सी खामियों को देखने को मजबूर किया है जिन पर ध्यान जाना बहुत-बहुत ज्यादा जरूरी है”

अक्षय ने बॉलीवुड में चल रहे नाश के बारे में भी बात की है उन्होंने कहा “जैसे ड्रग्स के बारे में आजकल बातें हो रही हैं। मैं आज दिल पर हाथ रखकर कैसे आपसे झूठ बोल दूं कि ये समस्या एग्जिस्ट नहीं करती! जरूर करती है। वैसे ही जैसे हर इंडस्ट्री पर, हर प्रोफेशन में होती होगी। पर हर प्रोफेशन का हर इंसान उस प्रॉब्लम में शामिल हो, ऐसा नहीं हो सकता। ड्रग एक कानूनी मामला है और मुझे पूरा विश्वास है कि हमारी लॉ इन्फॉर्समेंट अथॉरिटीज और कोर्ट्स इस पर जो भी जांच और जो भी एक्शन ले रही है। वो बिल्कुल सही होगा। और मैं ये भी जानता हूं कि फिल्म इंडस्ट्री का हर इंसान उनके साथ पूरी तरह कॉपरेट करेगा”

अक्षय आगे बात करते हुए कहते “प्लीज हाथ जोड़कर कहता हूं ऐसा तो मत करो ना कि पूरी की पूरी इंडस्ट्री को एक ही बदनाम दुनिया जैसी नजरों के साथ देखने लगो। ये सही नहीं है। ये तो गलत है ना।मुझे पर्सनली हमेशा से मीडिया की ताकत में बहुत विश्वास रहा है। हमारा मीडिया अगर सही मुद्दे, सही वक्त पर ना उठाए तो शायद बहुत से लोगों को ना आवाज मिलेगी ना इंसाफ। मैं मीडिया से तहे दिल से रिक्वेस्ट करना चाहता हूं कि वो अपना काम, अपनी आवाज उठाना जारी रखे लेकिन प्लीज थोड़ा सेंसिटिवली, क्योंकि एक नेगेटिव न्यूज किसी इंसान की सालों की रेप्युटेशन, वर्षों की कड़ी मेहनत को बर्बाद करके रख देगा”

 

अक्षय का कहना है की अगर बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में कुछ लोग गलत है तो इसका ये मतलब नहीं है की सभी लोगो गलत है और उन्होंने सोशल मीडिया पर चल रही नेगेटिविटी के पुर भी बात की है साथ ही मीडिया से रेकुरेस्ट की है की इन मामलों पर सेन्सिटिवित रहे।