अक्षय कुमार को नहीं पसंद पत्नी ट्विंकल की ये आदत

अक्षय और ट्विंकल की जोड़ी को बॉलीवुड की सबसे प्यारी जोड़ी मानी जाती है वैसे बता दे की दोनों एक दूसरे से काफी अलग है पर इसे दोनों ने अपना स्ट्रेंथ बना लिया वैसे हाल ही में अक्षय कुमार ने एक वीडियो शेयर की थी जिसमे वो और उनकी पत्नी ट्विंकल कई ऐसी बातें शेयर करते नज़र आए, जो दूसरों के लिए भी काम की बात साबित हो सकती हैं।

इस वीडियो में अक्षय ट्विंकल से कुकिंग को लेकर बात कर रहे है और उनका कहना है की उनकी पत्नी को सिंपल ऑम्लेट बनाना भी नहीं आता अपनी जानकारी के लिए बता दे की एक्टर बनने से पहले अक्षय शेफ रहा चुके है और ट्विंकल ने भी माना कि अक्षय काफी अच्छे कुक हैं उन्होंने ये भी बताया की घर का सबसे अच्छा कुक उनका बेटा आरव है जो की काफी चीजे बना सकते है।

देख जाए तो दोनों की ये बात काफी खास है और इसे कुछ सीखने को भी मिलता है क्योकि इंडियन सोसायटी में मौजूद जनरल सोच के ऐंगल से अगर आप देखे तो एक बड़े स्टार होने के बाद भी अक्षय को कुक करना काफी पसंद है और वो अपने घर में कुकिंग भी करते रहते है और उन्होंने ये चीज अपने बेटे को भी सिखाई है साथ ही साथ उन्होंने कभी ट्विंकल पर इसे सीखने का दबाव भी नहीं डाला, जो उनके अंडरस्टैंडिंग पति होने की खूबी को दिखाता है आपको बता दे की ट्विंकल को खाना बना नहीं आता है।

 

इसके साथ ही दोनों ने छोटे बच्चों के कई सवालों के जवाब भी दिया है और इस वीडियो में आप दोनों को देखकर ये कहा सकते है की अक्षय और उनकी पत्नी ट्विंकल की बोन्डिंग कितनी अच्छी और सबसे अलग है आपको ये भी बता दे की अक्षय ये चाहते है की उनके बच्चे उनसे कुछ अलग करे इस वजह से अक्षय और ट्विंकल अपने बच्चों को कमरे से दूर ही रखते है ।