सुशांत सिंह राजपूत केस में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद अक्षय कुमार ने दिया बड़ा बयान

सुशांत के केस को आखिर कोर्ट ने सीबीआई को सौप दिया है जो सुशांते परिवार वाले,उनके फैंस और कई बॉलीवुड स्टार्स चाहते थे वो हो चूका है।देसी की जानी मानी जांच एजेंसी अब सुशांते के केस को हैंडल कर रही है जो की बिना किसी रोक टोक के इस केस को अच्छे से हैंडल कर लेंगे और असली दोषियों को सजा मिलेगी।

वैसे अचानक कुछ ऐसे स्टार्स भी है जो सुशांत की इस लड़ाई में आएगी आए है जैसा की आप जानते है की एक्ट्रेस कंगना काफी समय से इस केस से जुडी हुई है और उन्होंने सुशांत की मौत का जिम्मेदार सीधा सीधा बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री को बताया है।हाल ही में अक्षय कुमार ने भी कोर्ट के इस फैसले की तारीफ की करते हुए एक ट्वीट किया है।

उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है “सुप्रीम कोर्ट ने सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच को सीबीआई को सौंपा. सत्य की हमेशा जीत हो” वैसे पहले अक्षय ने इस मुद्दे पर जरा सी बात नहीं की थी पर अचानक उन्होंने ट्वीट के जरिये इस फैसले की सहारना की है उनके साथ साथ एक्टर अनुपम खेर ने भी जय हो कहते हुए सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले को सराहा है।

वैसे बॉलीवुड स्टार्स के आलावा सभी लोग इस ही उम्मीद में है की अब शायद उनके केस में चीजे साफ हो जाए और जल्द से जल्द उनकी मौत की असली वजह सामने आ जाए साथ ही उनके दोषियों को भी कड़ी से कड़ी सजा मिले और लोग इस समय उस ही उम्मीद में है।