भोजपुरी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे जिनके निधन से इस वक़्त सबको हैरान कर दिया है आकांक्षा दुबे ने रविवार की सुबह वाराणसी के एक होटल में सुसाइड कर आत्महत्या कर ली थी उनकी मौत ने सबको बहुत ही ज़्यदा झकझोर कर रख दिया है फांसी लगाने से पहले आकांक्षा सोशल मीडिया पर लाइव भी आई और अपने फंस से बात भी की थी आकांक्षा दुबे आखिर किस दर्द से गुजर रही थी जिसकी वजह से उन्होंने यह सब कुछ किया था
आपको बता दे की अक्षरा सिंह ने एक्ट्रेस की मौत के बाद में एक पोस्ट को शेयर किया है . एक्ट्रेस वाराणसी में शूटिंग ही कर रही थीं. लेकिन इस बीच उन्होंने अक्षरा सिंह को याद किया और उनसे पूछा कहां हो दीदी वाराणसी में? तस्वीर को शेयर करते हुआ उन्होंने कैप्शन में लिखा , ‘क्या लिखूं क्या कहूं समझ नहीं आ रहा, कल का तुम्हारा मेसेज कहा हो दीदी वाराणसी में ? मुझे अब तक यक़ीन नहीं हो रहा है ये वही इतनी बहादुर लड़की है जिसने अपने माता पिता को उम्मीद एक बेहतर ज़िंदगी देने की सोच रखी थी. लड़कियों अब भी वक़्त है जागो और कुछ ग़लत करने से पहले अपने माता पिता का एक बार सोचो.’
View this post on Instagram
अब अक्षरा की इस पोस्ट को देख कर फंस कई तरह के कमेंट कर रहे है लोगो का ऐसा कहना है की ‘शायद वो आपसे कुछ शेयर करना चाहती थीं.’ बता दे की आकांक्षा के माता पिता ने यह सपना देखा था की वो IPS बने मगर उनका यह सपना नहीं था उनको मॉडलिंग करनी थी और कुछ वक़्त मॉडलिंग करने के बाद में वो एक्ट्रेस बन गई थी इन दिनों भी वो भोजपुरी फिल्म नायक की शूटिंग वाराणसी में कर रही थीं जिसमें अखिलेश वर्मा और संजय पांडे आने वाले थे हालाँकि उनकी जान किस वजह से गई है अभी तक इसके बारें में किसी को भी मालूम नहीं हुआ है।