जब Ajay Devgn को बचाने के लिए 250 फाइटर्स ले आए थे पिता वीरू देवगन, जानिए क्या था पूरा किस्सा

हम सभी बॉलीवुड के एक्शन हीरो अजय देवगन के बारे में सभी जानते है पर बहुत ही कम लोग उनके पिता वीरू देवगन के बारे में जानते है जो की एक बहुत बड़े एक्शन डायरेक्टर थे वीरू स्टंट और एक्शन सीक्वेंस को डायरेक्ट करने के साथ साथ फिल्म ‘हिंदुस्तान की कसम’ को डायरेक्ट भी कर चुके है इस फिल्म में उनके बेटे अजय देवगन के साथ साथ अमिताभ बच्चन भी नजर आए थे।

अजय देवगन अपने पिता वीरू देवगन को अपनी प्रेरणा मानते हैं और हाल ही में उनकी एक इंटरव्यू की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमे अजय अपने साथ हुए उस पुराने किस्से को याद करते हुए बताते हैं “अजय की व्हाइट जीप थी, जिसमें हम सब घूमते थे. हॉलिडे होटल के पास पतली सी गली थी, जहां से अचानक पतंग के पीछे भागते हुए एक बच्चा पता नहीं कहां से आ गया. जीप फूल स्पीड में थी, तो हमने ब्रेक लगा दिया”

अजय आगे बताते है की “हालांकि, बच्चे को लगी नहीं थी. वह डर गया और रोने लगा. पता नहीं वहां पर कहां से हजारों लोग इक्ट्ठा हो गए. हम उन्हें समझाने की कोशिश कर रहे थे कि इसमें अजय की कोई गलती नहीं है और बच्चा भी बिल्कुल ठीक है”

 

जिसके बाद साजिद खान कहते है की “लेकिन लोग बोलने लगे, ‘बाहर निकलो, बाहर निकलो, तुम सब अमीर लोग बहुत तेज गाड़ी चलाते हो.’ फिर समझ नहीं आया कि क्या हुआ. 10 मिनट बाद यह खबर अजय के पिता वीरू देवगन को मिली. जो उसी समय 150 से 250 फाइटर्स लेकर स्पॉट पर पहुंच गए. यह बिल्कुल हिंदी फिल्म सीन की तरह था”