बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की बेटी न्यासा देवगन जो की अक्सर किसी ना किसी वजह से सोशल मीडिया पर छाई हुई रहती है न्यासा देवगन हाल ही में क्रिसमस पार्टी करने के लिए जाती है जहा पर वो काफी एन्जॉय कर रही होती है न्यासा देवगन का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमे आप देख सकते हो की न्यासा देवगन पार्टी से बहार जा रही है वो भी अपने दोस्त ओरहान के साथ में इस वीडियो को सामने आते है लोग न्यासा को ट्रोल करने लग गए है आइये जानते है की ऐसा क्या हुआ था जिसकी वजह से उनको ट्रोल किया जा रहा है।
दरसल पार्टी से बाहर निकलते समय न्यासा को कैमरे में कैद कर लिया जाता है न्यासा पहले तो कैमरा देख घबरा गईं, लेकिन फिर उन्होंने पैप्स को देखकर अजीब तरीके से रिएक्ट करती है जिसके बाद में लोगो का यह कहना है की न्यासा ड्रंक है नीसा अपने फ्रेंड ओरहान के साथ हैं।
ओरहान जाह्नवी और खुशी के भी दोस्त हैं। दोनों को साथ देख पपराजी ने पोज देने को कहा। नीसा इसमें कुछ असहज दिखीं। इसके बाद वह गाड़ी में बैठकर निकल गईं जिसकी वजह से उनको ट्रोल किया जा रहा है।
आपको बता दे लोग इस वीडियो को देख कर कई तरह के प्रतिक्रियाएं दे रहे है एक यूजर ने लिखा है, मां-बाप ने संघर्ष करके अपना नाम बनाया और बच्चे इस 15 सेकंड के वीडियो में इसे खराब कर दे रहे हैं। एक और ने लिखा है, अजय देवगन ये सब अलाऊ कैसे कर देते हैं।इस पार्टी में शामिल होने के लिए न्यासा के अल्वा कई स्टारकिड्स भी आए हुआ थे में एक्टर सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान, अर्जुन रामपाल की बेटी माहिका रामपाल, अहान खान भी आए हुआ थे।