बॉलीवुड की सबसे प्यारी जोड़ी अजय देवगन काजोल के बेटे युग देवगन ने हाल ही मे अपना 10वा जन्मदिन बनाया था वैसे युग भी सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं और अक्सर उनकी फोटोज और वीडियोस वायरल होती रहती हैं वैसे इस बार अजय और काजोल ने अपने बेटे के जन्मदिन पर एक खास मैसेज के साथ बड़ाई दे हैं अजय ने अपने बेटे की एक फोटो जिसमे में युग पौधे लगाते नजर आ रहे हैं उसे शेयर किया हैं।
तो वही उनकी माँ काजोल ने उनकी एक खास वीडियो को शेयर करते हुए युग को बर्थडे विश किया है।वीडियो को शेयर करते हुए वो लिखती हैं “मुझे कुछ नहीं पता मुझे सब कुछ पता है- युग देवगन। मेरे छोटे बुद्ध को 10 वां जन्मदिन मुबारक हो। मिस यू इससे ज्यादा मैं कह सकती हूं।” आपको ये भी बता दे की काजोल इस समय अपने बेटे से दूर सिंगापुर में अपनी बेटी के साथ है बता दे की न्यासा के स्कूल अब खुल गई है जिसके चलते काजोल बेटी के साथ कोरोना काल में वहा रह रही है।
युग अपने पिता के साथ मुंबई में ही है।वैसे बता दे की अजय ने अपने बेटे युग के 10वें जन्मदिन के लिए कुछ खास तैयारियां भी की हैं ताकि वो अपने लाडले बेटे का बर्थडे खास बना सके ये भी बता दे की पिछले दिनों अजय देवगन बेटे युग के साथ पनवेल वाले फार्महाउस पर पहुंचे है और वही पर वो युग का बर्थडे सेलिब्रेट करने वाले हैं।
View this post on Instagram
Working towards a Green tomorrow. Cannot ask for more. Happy Birthday 🥳 Yug. And, lots more to come.
अजय बेटे युग के पसंदीदा केक का ऑर्डर भी दे चुके हैं और उन्होंने उसके लिए कुछ सरप्राइज भी प्लान कर रखा हैं आपको बता दे की ऐसा पहली बार होगा की काजोल अपने बेटे के बर्थडे वाले दिन उसके साथ नहीं हैं पर वो वीडियो-कॉल पर उससे जुड़ेंगी हुई हैं।