ऐश्वर्या राय बच्चन एक बच्ची की माँ होने के बाद भी ऐश काफी खूबसूरत एक्ट्रेस है साथ ही उन्हें बॉलीवुड की आइकोनिक आर्टिस्ट भी माना जाता है उनका स्टाइल और ग्लैमरस लुक सभी से अलग है और ऐसी एक बार तब देखा गया जब वो अपने पति अभिषेक बच्चन के साथ अंबानी परिवार की एक पार्टी में नजर आई थी ऐश ने इस दौरान ऐश्वर्या गोल्डन कैसिमर रंग के लॉन्ग गाउन पहना था जिसमे वो काफी खूबसूरत लग रही थी।
इस ड्रेस के बारे में ज्यादा जनना चाहा तो ऑउटफिट की कीमत होश उड़ाने वाली थी उन्होंने ये खास नाइट इवेंट को ध्यान में रखते हुए अपने आपको एक एलिगेंट टच दिया था आपको बता दे की उन्होंने जो लॉन्ग गाउन पहना था उसे फ्रेंच फैशन डिज़ाइनर Alexis Mabille का डिज़ाइन किया था इसके साथ ही उन्होंने एक मैचिंग बेल्ट के साथ स्टाइल किया वैसे इस लंबी स्मोकिंग बस्टियर ड्रेस में 85 प्रतिशत पॉलिएस्टर और 15 प्रतिशत रेशम था।
ये गाउन सिंपल होने के साथ साथ काफी मॉडर्न भी कोर्सेट पर बने 6 बटन और साइड पॉकेट इस ओवरऑल अटायर में दिलचस्प मोड़ देने के लिए काफी थी वैसे ऐश की स्टाइलिश आस्था शर्मा ने इस ऑफ-शोल्डर नंबर को उन पर स्टाइल करते हुए ये ध्यान में रखा की वो परफेक्ट फिगर खूबसूरत तरीके से फ्लॉन्ट हो साथ ही साथ मेकअप को भी काफी सिंपल रखा गया है।
आपको बता दे की ड्रेस डिज़ाइनर एलेक्सिस मैबिली ने फॉल विंटर 2017-18 के कलेक्शन के तहत बाजार में उतारा था वैसे खूबसूरत दिखने वाली ये ड्रेस जिसमे इतना कुछ है उसकी कीमत भी काफी अच्छी खासी है आपको बता दे की ऐश्वर्या का यह गाउन करीब 3,73,905 रुपए का है।वैसे इस ड्रेस की कीमत को सुनकर लगता है की ये सिर्फ स्टार और अमीर लोगो के लिए।