बोलूवुड एक्टर शाहरुख़ खान के बाद में अब एक्ट्रेस जन्नत जुबैर उमराह करने के लिए गई हुई है जहा की उनकी कई तस्वीरें सोसिलमेडीअ पर वायरल हो रही है एक्ट्रेस मक्का में समय बिता रही और बहुत ही ज़्यदा खुश भी नजर आ रही है तस्वीरों में आप देख सकते हो की एक्ट्रेस सफेद रंग का अबाया पहनी हुई है और बहुत ही खूबसूरत लग रही है जन्नत के साथ में उनके माता पिता और भाई अयान भी उमराह करने के लिए गए है।
View this post on Instagram
आपको बता दे की यह तस्वीरें जन्नत जुबैर ने इंस्टग्राम पर शेयर की है जिसको शेयर करते हुआ उन्होंने लिखा ‘जुम्मा मुबारक। हमारा पहला उमराह कंप्लीट हुआ।’ जन्नत जुबैर टीवी की फेमस एक्ट्रेस हैं दिल मिल गए, अब ना रहे तेरा कागज कोरा, माटी की बन्नो, फुलवा, भारत के वीर पुत्र महाराणा प्रताप, कर्मफल दाता शनि जैसे शोज में काम किया है जन्नत जुबेर के सोशल मीडिया पर भी काफी मशहूर है उनके 45 मिलीयन फॉलोअर्स है.जन्नत ने हाल ही में पंजाब फिल्म इंडस्ट्री में भी डेब्यू किया है फिल्म Kulche Chole मूवी के साथ में जिसको लोगो ने बहुत ही ज़्यदा पसंदभी क्या है।
View this post on Instagram
आपको बता दे की अभी कुछ वक़्त पहले शाहरुख़ खान भी उमराह करने के लिए गए थे उनकी भी तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई थी शाहरुख के बाद अमेरिकी डीजे और रैपर खालिद मोहम्मद खालिद उर्फ डीजे खालिद भी उमराह करने पहुंचे थे। उनके साथ वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर माइक टायसन भी थे।