सोशल मीडिया पर कुछ ही समय पहले बाबा का ढाबा जिसके बारे में जब यु -ट्यूबर गौरव वासन ने उनकी एक वीडियो शेयर की और उनके हालत के बारे में बताते हुए लोगो से मदद की अपील की थी जिसके बाद लोगो ने भी उनके ढाबे पर आ करे उनकी काफी मदद की थी पर बाद में बाबा ने उनकी मदद करने वाले गौरव कई आरोप लगाए थे पर बाद में सब कुछ साफ भी हो गया था।
वैसे बता दे की अब बाबा लखपति हो चुके है उनके खाते में 40 लाख रुपये से ज्यादा आ गए है आपको बता दे की गौरव ने ही बाबा का बैंक खाता सोशल मीडिया पर शेयर किया वही बाबा शुक्रवार शाम तक ये कहते दिखे कि उन्हें पता नहीं है, कि उनके बैंक अकाउंट में कितना पैसा आया।
अब ऐसी खबरे आ रही है को बाबा ने नया मकान ले लियासाथ ही नया ढाबा खोलने जा रहे हैं, इसके लिये उन्होंने जगह भी देख ली गई है। वैसे ये भी बताते चली की पुलिस इस समय गौरव और बाबा के बैंक खाते की अच्छे से सीज कर रही है क्यूंकि बाबा के बैंक खाते में कुल 40 लाख रुपये आये हैं।हाल ही में पुलिस ने बाबा के बैंक खाते की डिटेल भी खंगाल ली है।
दक्षिण जिला पुलिस के अधिकारियों के अनुसार गौरव वासन को एक दो दिन में पूछताछ के लिये मालवीय नगर थाने बुलाया जाने वाला है और उनसे पूछा जाएगा की शुरु में ही कांता प्रसाद का बैंक खाता और मोबाइल नंबर क्यों शेयर नहीं किया साथ ही उनके बैंक खाते में जो पैसा है, वह बाबा के खाते में क्यों ट्रांसफर नहीं किया वैसे इनमे से कुछ जवाब वो मीडिया को पहले ही दे चुके है।