एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती जो की सी फिल्म नारोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की हिरासत में है जानकारी के लिए बता दे की उन्हें इस फिल्म भायखला जेल में रखा गया है और इस दौरान उनसे कई सवाल जैसे की एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में की संलिप्तता को लेकर पूछताछ कर रही है और कई घंटे की पूछताछ के बाद उन्होंने इस बात को आखिर कबूल कर ही लिया की वो का सेवन करती थी।
इसे पहले उनका ये कहना था की उन्होंने जो भी ख़रीदे थे वो सिर्फ सुशांत और उनके दोस्तों के लिए थे पर हिरासत में जाने के बाद रिया चक्रवर्ती ने इस बात को भी कबूल कर लिया है कि उन्होंने अपने लिए भी ख़रीदे थे सूत्रों के अनुसार उन्होंने इस बात को एनसीबी के 55वें सवाल पर कबूला है।मीडिया की एक रपोट का कहना है की रिया ने एनसीबी के ऑफिसर्स से कहा कि वह एक अच्छी एक्ट्रेस हैं और उनके सब्र को तोड़ने के लिए एनसीबी ने उनसे कहा, ‘लेकिन मैम अब अभिनय के लिए आपके पास समय नहीं रहा, तो अब आप कैसे अच्छी अभिनेत्री हैं ?’ और इस ही सवाल से उनका सब्र टूट गया और बाद में उन्होंने का सेवन करने की बात को कबूल कर लिया।
वैसे इस पहले एनसीबी ने रिया से पूछा था की ‘अगर आपने कभी ड्रग का सेवन वहीं किया तो इसका मतलब आप पेडलर हुईं जोकि वह और भी गंभीर अपराध है’ जिसके बाद धीरे धीरे कर रिया ने सभी सवालों का जबाव दिया और कबूल करती गईं वैसे इस समय उन्हें सुशांत की मौत का नहीं बल्कि के लिए हिरासत में लिया गया है और जिन लोगो को एनसीबी ने रिया के साथ अरेस्ट किया है वो शौविक चक्रवर्ती, दीपेश सावंत, सैमुअल मिरांडा, जैद विलात्रा, अब्दुल बासित के नाम शामिल है।
वैसे बात करे उनपर लगे आरोप के बारे में तो रिया पर मुहैया करवाने, ड्रग्स के लिए पैसे देने, सुशांत के साथ पैडलर्स संग सीधे संबंध रखने, शौविक, सैमुअल, दीपेश को के लिए इंस्ट्रक्शंस देने का आरोप लगा है आपको ये भी बता दे की रिया को अरेस्ट करने के साथ साथ उस पर एनडीपीएस एक्ट की धारा 27 (ए) लगाई है।