अजय देवगन से शादी की बात पर काजोल से रुठ गए थे पापा, कई दिनों तक नहीं की बात.

अजय देवगन और काजोल की लव स्टोरी बॉलीवुड में सबसे पुरानी है दोनों को स्टार्स जो फिल्म के सेट पर मिली थे,पहली बार मिले तो कुछ खास बातचीत नहीं कर पाए पर धीरे धीरे दोनों के बीच को अच्छे से जाने लगे और दोस्ती बाद में प्यार में बदल गई 4 साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला लिया।

पर जैसा की बॉलीवुड फिल्म में होता है दोनों की ज़िन्दगी में कुछ ऐसा ही हुआ अजय के माता-पिता विवाह के लिए राजी हो गए,पर काजोल के पिता नहीं माने एक इंटरव्यू में काजोल बताती है “मेरे पिता ने मुझसे 4 दिन तक बात नहीं की, क्योंकि वे चाहते थे कि मैं अपने करियर पर फोकस करूं. लेकिन मैं अजय देवगन से शादी करने के लिए अड़ गई, बाद में किसी तरह से मैंने अपने पिता को मनाया था”

46 साल की काजोल ने आज भी अपनी 21 साल की शादी को काफी अच्छे से मेंटेन किया है अपनी लव स्टोरी के बारे में बात करती हुई वो कहती है “ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे’ को बताया कि मैं जब पहली बार अजय से मिली थी तो मिलने से 10 मिनट पहले तक मैं उनकी बुराई कर रही थी दरअसल हम 25 साल पहले फिल्म ‘हलचल’ के सेट पर मिले थे”

काजोल आगे बताती है “मैं फिल्म के सेट पर शॉट के लिए रेडी थी और मैंने पूछा कि मेरा हीरो कहां है? तो अजय की तरफ इशारा करके कहा गया कि वे उस तरफ बैठे हुए हैं. वे एक कोने में अजीब ढंग से बैठे हुए थे. मैं उनसे मिलने से 10 मिनट पहले तक उनकी बुराई कर रही थी. इसके बाद हम दोनों ने एक-दूसरे से बात करनी शुरू की और हम दोस्त बने”

दोनों की शादी साल 1999 में हुई थी न सिर्फ दोनों की जोड़ी ऑन स्क्रीन काफी सही साबित हुई बल्कि रियल लाइफ भी दोनों एक दूसरे से काफी खुश है और आज दोनों के दो बच्चे बेटी न्यासा और बेटे युग हैं।

source