कंगना ने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में फिल्म इंडस्ट्री में ड्रग्स और एक्ट्रेस उर्मिल मातोंडकर पर दिए गए बयान पर कई लोगो और स्टार्स उनकी आलोचना कर रहे हैं आपको बता दे की हाल ही में कंगना ने एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस उर्मिल को सीधे सीधे सॉफ्ट पॉर्न स्टार कहा दिया था और अब उन्होंने नाम लिए बिना ही कंगना को जवाब दिया है।
आपको बता दे की उर्मिल ने छत्रपति शिवाजी महाराज की फोटो शेयर की है जिसमे लिखा है “प्रतिशोध मनुष्य को जलाती रहती है, संयम ही प्रतिशोध को काबू करने का उपाय होता है। शिवाजी महाराज अमर रहे। उर्मिला ने कैप्शन में लिखा- ‘जय महाराष्ट्र, जय हिंद, शुभ रात्रि” वैसे बता दे की उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा “कंगना उन सभी लोगों की बेइज्जती कर रही हैं जिन्होंने उन्हें प्यार और सम्मान दिया। कंगना देश की जनता के लिए एक गलत उदाहरण पेश कर रही हैं।”
वो आगे कहती है की “कोई सभ्य महिला ऐसी भाषा का इस्तेमाल करती है कि ‘क्या उखाड़ लोगे’। ये भाषा जया बच्चन जैसी सीनियर के लिए इस्तेमाल हुई है। क्या ये सब अच्छा लग रहा है,कोई भी नहीं चाहेगा कि उनके बच्चे कंगना से प्रेरणा लें जो इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करती हैं। क्या ये सब भारतीय संस्कृति का हिस्सा है। भारतीय संस्कृति का कौन सा अध्याय ऐसी चीजें सिखाता है”
Kangana hits out at @UrmilaMatondkar over her remark on ‘BJP ticket’.
I don’t have to work much to get a ticket: Kangana Ranaut (@KanganaTeam), Actor tells Navika Kumar on #FranklySpeakingWithKangana. pic.twitter.com/wrlzgr4zB7
— TIMES NOW (@TimesNow) September 16, 2020
बता करे कगना के उस कंट्रोवर्सिअल स्टेटमेंट के बारे में तो कंगना ने कहा “उर्मिला मातोंडकर सॉफ्ट पॉर्न स्टार हैं। वो अपनी एक्टिंग के लिए नहीं जानी जाती, वो किस चीज के लिए जानी जाती हैं? सॉफ्ट पॉर्न करने के लिए। तो अगर उन्हें टिकट मिल सकती है तो मुझे भी टिकट मिल सकती है,उर्मिला मातोंडकर जी का कहना है कि मैं बीजेपी की टिकट पाने के लिए ऐसा कर रही हूं। मेरे लिए टिकट पाना मुश्किल बात नहीं है। मुझे इसके लिए अपनी जिंदगी से खेलने और प्रॉपर्टी बर्बाद करने की जरूरत नहीं है।” इसके बाद सोशल मीडिया पर लोग उनकी आलोचना कर रहे है की वो खुद एक औरत हो कर किसी औरत के बारे में ऐसा कैसे कहा सकती है।