अब कंगना का घर तोड़ना चाहती है BMC, ‘क्‍वीन’ बोली- जीऊं या मरूं CM ठाकरे को करूंगी बेनकाब

कई दिनों से कंगना रनौत और महाराष्‍ट्र सरकार के बीच जो जुबानी जंग चल रही थी वो अब आर-पार की लड़ाई बन चुकी है बुधवार को बीएमसी ने अवैध निर्माण कहते हुए कंगना के दफ्तर का आधा हिस्सा तोड़ दिया वहीं अब नगरपालिका ने कंगना के घर पर टेढ़ी नजर डाल दी है इसके साथ ही बीएमसी ने कोर्ट में याचिका देकर खार इलाके में बने कंगना के फ्लैट में 8 अवैध निर्माण गिनाए हैं और उसे तोड़ने की अनुमति मांगी है जिस पर कंगना रनौत भड़क गई हैं।

उन्होंने ट्वीट करते हुए अब चाहें वह जिंदा रहे या मर जाए, पर उद्धव ठाकरे और करण जौहर गैंग का पर्दाफाश करके रहेंगी आपको बता दे की सूत्रों के अनुसार अब कंगना रनौत के घर पर भी बीएमसी की कार्रवाई हो सकती है,बीएमसी ने खार वाले इलाके में बने फ्लैट में कोर्ट को 8 अवैध निर्माण गिनाए हैं उनसे तोड़ने की इजाजत मांगी है।

जानकारी के लिए बता दे की बुधवार को हाई कोर्ट ने कंगना के दफ्तर में तोड़फोड़ पर रोक लगा दी और अब इस मामले की सुनवाई को गुरुवार 3 बजे कोर्ट में होनी है और वह पर बीएमसी अपनी दलील रखेगी।वैसे बीएमसी का कहना है कि उसने दो साल पहले कंगना को एक नोटिस जारी किया था जिसमे ये कहा गया था की घर में गलत तरीके से रेनोवेशन का काम हुआ है।

 

बता दे की ये नियमों का उल्लंघन है उस समय कंगना ने सि‍टी सिविल कोर्ट में जाकर स्टे ऑर्डर ले लिया था जिसके बाद बीएमसी ने इस मामले में कैविएट फाइल किया है बता दे की बीएमसी ने कहा है कि स्टे ऑर्डर को रद्द किया जाए और हमें तोड़ने की इजाजत दी जाए।जिसपर उन्होंने ट्वीट भी किये थे अपने ट्वीट में कंगना ने लिखा “उद्धव ठाकरे और करण जौहर गैंग आओ तुम मेरे दफ्तर को तोड़ दो, अब मेरा घर तोड़ो, फिर मेरा चेहरा और शरीर तोड़ो, मैं चाहती हूं कि दुनिया साफ तौर पर देखे कि आप वैसे भी क्या करते हैं। चाहे मैं जीऊं या मर जाऊं, मैं आपको बेनकाब करूंगी”

 

जिसके बाद एक ट्वीट का जवाब देते हुए उन्होंने कहा “पिछले 24 घंटों में मेरे ऑफिस को अचानक अवैध घोषित कर दिया गया। उन्होंने फर्नीचर और लाइटिंग सहित अंदर सब कुछ तबाह कर दिया है और अब मुझे धमकी मिल रही है कि वे मेरे घर आएंगे और इसे भी तोड़ देंगे। मुझे खुशी है कि फिल्म माफिया के पसंदीदा ‘दुनिया के सर्वश्रेष्ठ’ मुख्‍यमंत्री’ का मेरा फैसला सही था।”