जेल से बाहर आने के बाद सपना गिल ने दिखाया एटीट्यूड लुक, शेयर की ग्लैमरस PICS, पृथ्वी शॉ पर कसा तंज!

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सपना गिल जो की पिछले काफी वक़्त से भारतीय क्रिकेटर पृथ्वी शॉ की वजह से विवादों में चल रही है पहले उनके खिलाफ क्रिकेटर ने पैसे मांगने और मारपीट के आरोप लगाए थे जिसके बाद में एक्ट्रेस को कस्टडी में रहना पड़ा था वही अब सपना गिल ने पृथ्वी शॉ के खिलाफ जमानत पर बाहर आते ही केस दर्ज कराया है.

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो, सपना गिल ने 11 धाराओं में पृथ्वी शॉ के खिलाफ केस दर्ज कराया है और साथ ही बहार आते ही सपना गिल ने एक बार फिर से सोशल मीडिया पर एक्टिव हो गई है।

सपना गिल ने एक बार फिर से सोशल मीडिया पर खुद की कुछ हैरान कर देने वाली तस्वीरों को शेयर किया है तस्वीरों में आप देख सकते है कीअभिनेत्री ने कलरफुल बॉर्डर वाली वाइट जर्सी और मिनि स्कर्ट पहनी हुई है जिसमे वो बहुत ही ज़्यदा सुन्दर लग रही है सपना ने इस तस्वीरों को शेयर करते हुआ कैप्शन में लिखा मेरे पास उनके लिए वो रवैया है जो मुझे उन्हें दिखाने के लिए मजबूर करते हैं. (I have the attitude for those who force me to show them) उनका यह कैप्शन को देख कर ऐसा लग रहा है की वो पृथ्वी शॉ को तना मर रही है।

दरसल अभी कुछ वक़्त पहले अभिनेत्री ने पृथ्वी शॉ और उनके दोस्त पर पहले झगड़े के लिए उकसाने, मारपीट करने सहित कई आरोप लगाए गए हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सपना गिल के वकील काशिफ देशमुख ने बताया कि पृथ्वी शॉ के खिलाफ आईपीसी की धारा 34, 120b, 144, 146, 148, 149, 323, 324, 351, 354, 509 के तहत केस दर्ज करवाया गया है.

इस शिकायत में सपना ने पृथ्वी शॉ पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. पृथ्वी शॉ के अलावा, आशीष सुरेंद्र यादव, बृजेश और अन्य लोगों के खिलाफ भी शिकायत दर्ज करवाई गई है।