सोशल मीडिया पर वायरल हुए दिल्ली के ‘बाबा का ढाबा’ के अब बारी है ‘कांजीबड़े वाले बाबा’ की जिनकी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो चुकी है और कई लोग इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर चुके है इस वीडियो को शेयर करते हुए लोगो ने ये आगरा के कांजीबड़े वाले बाबा की मदद के लिए हम सभी को आगे आने पड़ेगा।
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर धनिष्ठा नामक एक यूजर ने शेयर किया है जो की सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो चुकी है इस वीडियो को शेयर करते हुए धनिष्ठा ने कैप्शन में लिखा है “कांजीबड़े वाले बाबा का स्टॉल इच्छा बेकरी के पास, प्रोफेसर कॉलोनी, कमला नगर में है. आप लोग भी यहां आएं, खाएं और उनकी मदद करें. जितना आप कर सकते हैं. बाबा को हर रोज शाम 5:30 बजे से यहां रेहड़ी लगाते हैं”
वायरल वीडियो में नजर आए बुजुर्ग का नाम नारायण सिंह है जो की 90 साल है नारायण जी आगरा स्थित कमला नगर की प्रोफेसर कॉलोनी के रहने वाले हैं और अपना और घर वालो का पेट पालने के लिए वो साल 1980 से कांजीबड़े की रेहड़ी लगाते आ रहे हैं नारायण जी के बेटे बेटे का निधन हो चुका है. वहीं छोटा बेटा पेंटर है।
My kanji bada waale uncle❤️
He needs our support, please come and help.
You will find his stall everyday from 5:30 near Desire patties, Kamla nagar Agra.
To donate- Paytm on 7017370821#VocalForLocal #BabaKaOnlineDhaba #Agra #vocal pic.twitter.com/1YL9f42TbX— Dhanishtha Khullar (@Dhanishthakhul1) October 10, 2020
सभी की तरह उनका भी लॉक डाउन में बहुत नुकसान हुआ है लॉकडाउन से पहले वो दिनभर में 500 रुपए तक कमा लेते थे पर अब मुश्किल से 200 से 300 तक कमाई होती है पर घर का खर्च इससे कहीं ज्यादा है वैसे अब देखने वाली बात ये है की क्या लोगो सच में उनकी मदद के लिए आएगी जैसे वो ‘बाबा का ढाबा’ के समय आए थे वैसे अभी के लिए मदद की गुहार सभी लगा रहे है कुछ लोगो ने इसपर ट्वीट भी किया है।
So here its a new step to come forward to him also the new baba is there, go agra go now its agra walo its your time to show #BabaKaDhaba #BabaKaOnlineDhaba #BabaKaDhabha pic.twitter.com/YnMdLhgY0r
— priyanshi jaiswal (@priyanshihere) October 9, 2020
हाँ भई आगरा वालों,, दिखा दो खेल!!! https://t.co/yOOjnVG13l
— Mohd. Zeeshan Ayyub (@Mdzeeshanayyub) October 9, 2020