अमिताभ बच्चन के बाद अभिषेक बच्चन भी कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी…

अमिताभ बच्चन कोरोना संक्रमित पाए गये हैं, यह बात सबको अभी अभी ही मालूम चली है, पर एक और चौंकाने वाली खबर आ रही है है की उनके बेटे अभिषेक बच्चन का भी कोरोना टेस्ट पॉज़िटिव आया है. उन्होने आज अपने ट्विटर अकाउंट से ये जानकारी ट्वीट करके दी जो इस प्रकार है

“आज मैं और मेरे पिताजी दोनो ही कोरोना पॉज़िटिव पाए गये हैं. हम दोनो को ही कोरोना के मध्यम लक्षण है, और हमे अस्पताल में भारती कराया जा चुका है. हमने सभी परिवार के सदस्यों को, कर्मचारियों को इसकी सूचना दे दी है और उनकी भी जाँच कराई जा रही है. मैं आपसाब् से अनुरोध करता हू की शांति बनाए रखें और घबराए नही. धन्यवाद.”

अमिताभ बच्चन ने अपने ट्वीट में लिखा, “मुझे कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. हॉस्पिटल में शिफ्ट कर दिया गया है. हॉस्पिटल अथॉरिटीज को सूचित कर रहा है. परिवार और बाकी स्टाफ का टेस्ट हो रहा है. जांच के नतीजों का इंतजार है. पिछले 10 दिनों में जो भी लोग मेरे करीब रहे हैं उन सभी से निवेदन है कि कृपया आप अपना टेस्ट करवा लें.”

अमिताभ बच्चन के बारे में खबर आने के बाद से ही बॉलीवुड के स्टार्स के ट्वीट आने आने लगे हैं. साथ ही फैन्स और अन्य लोग अमिताभ की सलामती और सबकुछ जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं. अब अभिषेक बच्चन का भी कोरोना पॉजिटिव आना काफी चिंता की बात है.