‘आदिल ने कई लड़कियों की जिंदगी बर्बाद की है और राखी को तो….’, भाई राकेश ने मां के श्राद्ध पर कही ये सच्चाई

राखी सवंगत की ज़िन्दगी इस वक़्त काफी मसुहकिलो से घिरी हुई नजर आ रही है राखी सावंत और आदिल खान दुर्रानी की शादी जिसको देख कर ऐसा लगता है की यह बहुत ही जल्दी खत्म होने वाली है

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by India Forums (@indiaforums)

राखी सावंत ने हाल ही में अपने पति आदिल खान दुर्रानी पर यह अरूप लगाया है की उनका किसी तनु नाम की लड़की के साथ में रिश्ता है जिसकी वजह से उन्होंने मुझे अब छोड़ दिया है और सारे पैसे भी ले लिए है और अभी कुछ वक़्त पहले राखी सावंत के भाई राकेश सावंत और दोस्त वाहिद खान ने राखी के साथ हुई मारपीट के सबूत और मेडिकल रिपोर्ट्स कैमरे पर दिखाए हैं।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

अब हाल ही में एक और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आ रहा है जिसमे राखी सावंत के भाई राकेश सावंत अपनी बहन की ज़िन्दगी के दर्द के बारें में बता कर रहा होते है दरसल राकेश सावंत ने आज मां के श्राद्ध कार्यक्रम के बाद पैपराजी से बात करते हुए आदिल की सच्चाई कैमरे पर लोगों का बताई है राकेश ने कहा आदिल मेरी बहन पर तो अत्याचार किया ही है लेकिन उसन कई और लड़कियों की जिंदगी बर्बाद की है। आदिल पहले से शादीशुदा था। उसने लड़कियों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ किया है।”

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

राकेश ने आगे कहा ” आदिल ने जिन लड़कियों की जिंदगी बर्बाद की है उन सभी ने राखी को फोन किया है और अपना दर्द बांटा है। आदिल हमें फोन करके धमकाता था। उसने हमें मारने तक की कोशिश की है। वह एक धोखेबाज है।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Filmymantra Media (@filmymantramedia)

उसके खिलाफ पहले ही कई केस हैं। पैसे और गाड़ी चोरी से लेकर बहुत कुछ। अब ये सब बाहर आ रहा है।राखी को अब आदिल की सच्चाई पता चल गई है। वह एक बहुत ही हिम्मत वाली लड़की है। मीडिया के सामने भी आदिल की सच्चाई आ गई है। लोगों को आदिल कैसा इंसान है ये पता चल चुका है। अब राखी दिल खोलकर उससे लड़ाई करेगी। चोर है आदिल और धोखेबाज भी है। राखी से अब दूसरी लड़कियों को प्रेरणा मिलेगी।”