राखी सवंगत की ज़िन्दगी इस वक़्त काफी मसुहकिलो से घिरी हुई नजर आ रही है राखी सावंत और आदिल खान दुर्रानी की शादी जिसको देख कर ऐसा लगता है की यह बहुत ही जल्दी खत्म होने वाली है
View this post on Instagram
राखी सावंत ने हाल ही में अपने पति आदिल खान दुर्रानी पर यह अरूप लगाया है की उनका किसी तनु नाम की लड़की के साथ में रिश्ता है जिसकी वजह से उन्होंने मुझे अब छोड़ दिया है और सारे पैसे भी ले लिए है और अभी कुछ वक़्त पहले राखी सावंत के भाई राकेश सावंत और दोस्त वाहिद खान ने राखी के साथ हुई मारपीट के सबूत और मेडिकल रिपोर्ट्स कैमरे पर दिखाए हैं।
View this post on Instagram
अब हाल ही में एक और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आ रहा है जिसमे राखी सावंत के भाई राकेश सावंत अपनी बहन की ज़िन्दगी के दर्द के बारें में बता कर रहा होते है दरसल राकेश सावंत ने आज मां के श्राद्ध कार्यक्रम के बाद पैपराजी से बात करते हुए आदिल की सच्चाई कैमरे पर लोगों का बताई है राकेश ने कहा आदिल मेरी बहन पर तो अत्याचार किया ही है लेकिन उसन कई और लड़कियों की जिंदगी बर्बाद की है। आदिल पहले से शादीशुदा था। उसने लड़कियों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ किया है।”
View this post on Instagram
राकेश ने आगे कहा ” आदिल ने जिन लड़कियों की जिंदगी बर्बाद की है उन सभी ने राखी को फोन किया है और अपना दर्द बांटा है। आदिल हमें फोन करके धमकाता था। उसने हमें मारने तक की कोशिश की है। वह एक धोखेबाज है।
View this post on Instagram
उसके खिलाफ पहले ही कई केस हैं। पैसे और गाड़ी चोरी से लेकर बहुत कुछ। अब ये सब बाहर आ रहा है।राखी को अब आदिल की सच्चाई पता चल गई है। वह एक बहुत ही हिम्मत वाली लड़की है। मीडिया के सामने भी आदिल की सच्चाई आ गई है। लोगों को आदिल कैसा इंसान है ये पता चल चुका है। अब राखी दिल खोलकर उससे लड़ाई करेगी। चोर है आदिल और धोखेबाज भी है। राखी से अब दूसरी लड़कियों को प्रेरणा मिलेगी।”