अपने ससुर को पिता से बढ़ कर मानती हैं बॉलीवुड के ये 6 अभिनेत्रियां, शेयर करती हैं बेहद ख़ास बॉन्डिंग

शादी के बाद एक औरत अपना घर परिवार और अपने माँ बाप को छोड़कर आती है पर उसे इस बात की उम्मीद होती है की उसे अपने सास-ससुर में माँ बाप जैसा प्यार मिले और और बाकी परिवार वाले भी उसे अपने घर का हिस्सा मने।वैसे आपको बता दे की बॉलीवुड में कुछ ऐसी एक्ट्रेसेस है जिनके ससुर बिलकुल उनके पिता की तरह है और वो भी उन्होंने अपनी बेटियों की तरह उन्हें रखते है।

दीपिका पादुकोण

बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत और सक्सेसफुल एक्ट्रेस मानी जाने वाली दीपिका ने साल 2018 में रणवीर सिंह से शादी की थी जगजीत सिंह भवनानी दीपिका के ससुर हैं पर इन दोनों को देखकर आपको ये लगेगा की दोनों बाप-बेटी है एक इंटरव्यू में दीपिका बताती है की वह अपने ससुर जगजीत सिंह भवनानी को सगे पिता जैसा मानती हैं,अपने पिता और ससुर में जरा भी फर्क नहीं समझती है।

ऐश्वर्या राय

एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय ने साल 2007 में अभिषेक बच्चन से शादी की थी दोनों की शादी से पहले ही अमिताभ ऐश्वर्या को काफी अच्छे से जानते थे और जब दोनों ससुर और बहू बने तो दोनों एक साथ कई जगह पर एक साथ देखा जाता था अमिताभ अपनी बेटी की तरह ही ऐश्वर्या के ट्रीट करते है वही ऐश भी उनके साथ काफी खुलकर रहती है।

सोनम कपूर

सोनम कपूर अपने सास ससुर के साथ कई जगह पर देखी जाती है सोनम ने शादी के बाद उन्होंने इंटरव्यू में मीडिया को इस बारे में बताया था की “मैं एक पापा का घर छोड़कर दूसरे पापा के घर आ गई हूं”

नेहा धूपिया

नेहा ने भी अपने ससुर बिशन सिंह बेदी को अपना दूसरा पिता बताया था इसके साथ ही वो उनके मान सम्मान का पूरा ख्याल रखती हैं।

समांथा रूथ

 

साउथ ही के बहुत ही लोकप्रिय एक्ट्रेस समांथा रूथ ने एक्टर नागा चैतन्य से शादी की थी बता दे की उनके ससुर यानी नागार्जुन उनके दोस्त की तरह है दोनों ने एक साथ फिल्मो में भी काम किया है।

सुजैन खान

वैसे तो साल 2014 में ही सुजैन खान ने रितिक रोशन से तलाक ले लिया था पर तलाक के बाद भी सुजैन अपने ससुर राकेश रोशन के काफी करीब हैं वो आज भी उन्हें अपने पिता की तरह मानती है वो उनकी उतनी ही इज्जत करती है जितनी पहले करती थी।