विजेयता पंडित 80 के देश की एक बहुत ही खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक उनका नाम 25 अगस्त, 1967 को मुंबई में हुआ था उन्होंने अपने करियर की शुरआत फिल्म “लव स्टोर” से की थी पर बॉलीवुड की ये एक्ट्रेस इस समय आर्थिक तंगी से गुजर रही है हाल हे है की घर का सामान बेचकर उन्हें अपना और अपने बेटों का पेट पालना पड़ रहा है साथ ही वो बहुत ही कम फिल्मो में नजर आई थी और उनका करियर भी खास नहीं चला था।
विजेता ने दो शादियां की है उनके पहले पति से धोखा मिला और दूसरे पति की कैंसर से मौत हो गई ।एक्टिंग के साथ साथ फिल्मो को डायरेक्ट कर चुके राजेन्द्र कुमार 1980 में अपने बेटे कुमार गौरव के बॉलीवुड में डेब् करने वाले थे और अपने बेटे के साथ वो किसी नए चेहरे को लेना चाहते थे जिसके बाद उन्होंने विजेयता को देखा और कुमार गौरव के साथ कास्ट किया।
विजेयता की डेब्यू फिल्म “व लेटर” जो साल 1981 में आई थी वो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही। फिल्म की शूटिंग के दौरान विजेयता और कुमार गौरव को एक दूसरे से प्यार हो गया और शादी भी करना चाहते थे पर कुमार गौरव के पिता राजेंद्र कुमार इस शादी के खिलाफ थे जिसके बाद दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए।
इसके बाद विजेयता 4 साल बाद फिल्म “‘मोहब्बत'” में नजर आई जो 1985 में रिलीज़ हुई थी पर उनकी इस कमबैक फिल्म को सफलता नहीं मिली जिसके बाद वो पहले बार बोल्ड लुक में फिल्म “कार थीफ” में नजर आई जो 1986 में आई थी पर ये फिल्म भी फ्लॉप रही थी।बाद में उन्होंने उस ही साल इस ही फिल्म के डायरेक्टर समीर माकलन से शादी की पर दोनों की शादी जल्द समय तक नहीं चली और 1988 में उनका तलाक हो गया।
अपनी ज़िन्दगी में आगे बढ़ाते हुए उन्होंने साल 1990 में आदेश श्रीवास्तव से शादी की शादी के बाद दोनों के दो बेटे अनिवेश श्रीवास्तव और अवितेश श्रीवास्तव हैं लेकिन उनकी ज़िन्दगी में एक बार फिर परेशानियों ने फिर से दस्तक दी जब उनके पति आदेश की मौत हुई तो उसके बाद आर्थिक परेशानी झेल रही हैं।वो पैसों के लिए इधर-उधर भटक रही है और आर्थिक तंगी से वो इस कदर घिर गई हैं कि उन्हें अपना घर का सामान तक बेचना पड़ रहा है।