40 साल की उम्र में तीसरी बार दुल्हन बनीं श्वेता तिवारी, वायरल हुई तस्वीरें

टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी इन दिनों अपनी एक्टिंग से ज्यादा प्रिवेट लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं अब श्वेता अपनी तीसरी शादी को लेकर चर्चा में छाई हुई है।श्वेता का दुल्हनिया अवतार सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और उनकी फोटोज के साथ अब ये चर्चा की जा रही है की क्या सच में श्वेता ने तीसरी शादी कर ली है।

इन फोटोज में 40 साल की श्वेता हाथ में लाल चूड़ियां, शादी का जोड़ा, भारी भरकम गहने में काफी खूबसूरत लग रही है इन्हे देखने के बाद किसी को भी लगेगा की श्वेता ने तीसरी शादी कर ली है,क्या है इस तस्वीर की सच्चाई।वैसे अगर आपको ऐसा लग रहा है की श्वेता ने तीसरी शादी की है तो ऐसा नहीं है श्वेता ने शादी की है पर उन्होंने ये शादी अपने शो में की है।बता दे की श्वेता इस समय मेरे डैड की दुल्हन में शो में काम कर रही है और हाल ही में उनका वेडिंग सीक्वेंस शूट किया गया है।

शो में श्वेता गुनीत सिक्का के रोले में नजर आ रही है वही उनके को एक्टर वरूण बड़ोला अंबर शर्मा के रोल निभा रहे हैं और अभी उनके और अंबर की शादी का सीक्वेंस चल रहा है वैसे एक्ट्रेस ने इसे पहले ऑरेंज-ग्रीन-गोल्डन कलर का शादी का जोड़ा पहना था जिनकी कई फोटोज वरूण और श्वेता ने अपने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है।

वरूण और श्वेता की ये फोटोज देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी इसे पहले हल्दी में श्वेता ने येलौ कलर की साड़ी पहनी थीं, साथ ही फूलों के गहने कैरी किए थे ये फोटोज भीं उन्होंने शेयर किये थे जिसमे वो काफी खूबसूरत नजर आ रही थी।आपकी जानकारी के लिए बता दे की श्वेता तिवारी ने साल 1998 में राजा चौधरी से पहली शादी की थी जिनसे उनकी एक बेटी हुई थी।

श्वेता और राजा ने 14 साल तक ही चल पाई थी औऱ साल 2012 में दोनों ने एक दूसरे को तलाक दे दिया इसके अगले साल यानी के साल 2013 में उन्होंने एक्टर अभिनव कोहली से शादी की और उनसे भी उन्हें एक बेटे हुई था पर श्वेता ने अनुसार अभिनव उनके साथ मारपीट करते थे इस वजह से उन्होंने उनसे तलाक ले लिया।