तो आज हम बात करने वाले है एक्ट्रेस शिवांगी जोशी के बारे में जो की किसी भी बोल्ल्य्वूद एक्ट्रेस को आराम से टक्करदे सकती है चाहिए हो पैसो के मामले में हो या फिर लोकप्रियता के मामले में, बता दे की उन्होंने अपने करियर की शुरुआत टीवी शो बेइंतेहा से एक सपोर्टिंग के रूप में की थी जिसके बाद वो शो बेगूसराय में लीड रोले में नजर आई और अब वो टीवी के एक लोकप्रिय शो में लीड रोले में नजर आ रही है जिसे सभी काफी पसंद कर रहे है
आज उनका नाम इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस में गिना जाता है पर क्या आप जानते है की शिवांगी जोशी एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखती थी जी है और अपनी गरीबी को दूर करने के लिए वो हमेशा कुछ-ना-कुछ सोचती रहती थी।साथ ही उन्हें एक्टिंग करने का भी सोच और अपने सपने पुरे करने के लिए वो घर से मुंबई के लिए भाग निकली किसी को इस बार की उम्मीद नहीं थी के अपने घर से भागी शिवांगी आज इंडस्ट्री की एक टॉप एक्ट्रेस बन जाएगी और अपने सभी सपने पुरे कर लेगी ।
आज उन्हें इस शो का हिस्सा बने कई साल हो चुके है वैसे आप ये बात जानकर हैरान हो जाएंगे लेकिन शिवांगी आज 22 करोड़ रुपए कमा चुकी हैं अब वो इतनी सफल हो चुकी है की उनकी मां और भाई भी उनके साथ मुंबई में रहने आ गए। कुछ ही समय पहले उन्होंने अपने खुद के दम पर एक कार खरीदी थी जिसकी कीमत 60 लाख रुपए थी।
बात करे उनके करियर के बारे में तो वो कई शो जैसे की ज़िन्दगी आंख मिचोली, बेंतेहा, लव बाय चांस, बेगूसराय, ये हैं आशिकी, प्यार तूने क्या किया टीवी सीरीज, ये रिश्ता क्या कहलाता हैं में नजर आ चुकी है बात करे उनकी लव लाइफ के बारे में तो सूत्रों के अनुसार वो अपने शो के को स्टार्स मोहसिन खान को डेट कर रही है दोनों ने साल 2017 में एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था।