तो इस वजह से पहली बीवी को छोड़कर शिल्पा के दीवाने हो गए थे राज कुंद्रा, एनिवर्सरी पर दिया था 50 करोड़ का गिफ्ट

महिलाएं या आदमी कोई भी तलाकशुदा को अपनी पहली पसंद नहीं मानता है पर जब आपको किसी से प्यार हो जाता है तो आप ये नहीं देखते है की उस शख्स की क्या उम्र है या वो उसकी ज़िन्दगी में पहले कौन था और बॉलीवुड में आपको ऐसी कई जोडिया मिल जाएगी जहा पर तलाकशुदा से शादी करना कोई बड़ी बैट बिलकुल नहीं है वैसे कई एक्टर और एक्ट्रेसेस है जो या तो किसी
तलाकशुदा से शादी की है।

ऐसी ही एक जोड़ी है शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की जिन्होंने साल 2009 में एक दूसरे से शादी की थी और आज वो एक दूसरे के साथ काफी खुश है बता दे की राज कुंद्रा ने इसे पहले किसी और से शादी की थी।बता दे की साल 2004 में राज कुंद्रा को ब्रिटेन के सबसे अमीर 198 लोगों में स्थान मिला हुआ है।

शिल्पा से पहले राज की शादी कविता कुंद्रा से हुई थी पर दोनों का तलाक साल 2006 में हो गया था आपको बता दे की कविता कुंद्रा ने अपने तलाक का दोषी शिल्पा शेट्टी को बताया उनके अनुसार राज और उनके बीच में शिल्पा आई जिसकी वजह से उन्हें अलग होना पड़ा वैसे उनकी बाते कितनी सच है वो सिर्फ उनको ही पता है।

आपकी जानकारी के लिए बता दे की राज और शिल्पा की मुलाकात एक बिजनैस पार्टनर के दौरान हुई थी और एक परफ्यूम ब्रांड के प्रमोशन में राज ने शिल्पा की मदद की थी और इसके बाद से ही उनके मुलाकातों का सिलसिला शुरू हो गया और दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया वैसे उस दौरान राज कुंद्रा शादीशुदा थे पर इसके बाद भी इसके दोनों का प्यार परवान चढ़ता रहा और साल 2009 को राज और शिल्पा ने शादी कर ली।आपको ये भी बता दे की जब शिल्पा और राज कुंद्रा की पहली एनिवर्सरी थी तो राज ने शिल्पा को 50 करोड़ का अपार्टमेंट तोहफे के रुप में दिया था।