साथ निभाना साथिया की राशी बन गई हैं माँ, सोशल मीडिया पर शेयर की बेटी की क्यूट फ़ोटोज़, आप भी देखिए

टीवी शो “साथ निभाना साथिया” की राशी उर्फ़ रुचा हसबनीस माँ बनचुकी रुचा हसबनीस और उनके पति राहुल जगदाले 10 दिसंबर 2019 को एक प्यारी सी बेटी के माता पिता बने थे उनकी बच्ची को पैदा हुए आज 10 महीने हो चुके है हाल ही रुचा ने अपनी बेटी की कुछ अनसीन फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की थी

इन फोटोज मे रुचा की बेटी का चेहरा एकदम साफ दिखाई दे रहा है और उसका भोलापन लोगो को उनकी तरफ आकर्षित कर रहा है उन्होंने इन फोटोज को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थी फोटो को शेयर करते हुए वो कैप्शन में लिखा कि, “हेलो! वर्ल्ड… मैं एक महीने की हो गई हूँ, बेबी आर इस फोटो पर उनके फैंस के साथ साथ कई जाने माने स्टार्स ने इस फोटो को लाइक और कमेंट भी किया है।

इसे पहले उन्होंने बेटी के एक महीने पूरे होने पर डाली थी जिसमे वो अपनी बेटी का हाथ पकड़ते हुए नजर आ रही थी पोस्ट को शेयर करते हुए वो लिखती है “हमारी खुशियों की चाबी, हमारी प्यारी बेटी आ गई है” जिसमे पर उनकी को-एक्ट्रेस और दोस्त देवोलीना भट्टाचार्य ने उनकी बेटी के जन्म पर ढेरों बधाईयाँ दी थीं फोटो पर कमेंट करते हुए उन्होंने लिखा “धीर साड़ी बधाईयाँ रुचा, मैं सच में तुम्हारे लिए बेहद खुश हूँ.”

जानकारी के लिए बता दे की देवोलिना और रुचा ने एक साथ टीवी शो ‘साथ निभाना साथिया’ मे काम किया था और तभी से एक दूसरे को अच्छे से जानती है पर रुचा की शादी के चलते शो को छोड़ना पड़ा था पर शो के बाद भी देवोलिना और रुचा काफ़ी अच्छे दोस्त रहे थे।