7 बॉलीवुड अभिनेत्रियाँ जिन्होंने सलमान खान के साथ काम करने से किया मना!

बॉलीवुड के भाईजान यानी के सलमान खान बॉलीवुड की हर एक्ट्रेस उनके साथ काम करना चाहती है पर आपको जानकर हैरानी होंगी के बॉलीवुड मे कुछ ऐसी एक्ट्रेस भी है जो जिन्होंने अभी तक सलमान के कम नहीं किया है और कुछ तो उनके साथ काम भी नहीं करना चाहती है तो आज हम आपको उन्ही 7 एक्ट्रेसेस के बारे मे बताने वाले है।

ऐश्वर्या राय बच्चन

सबसे पहले इस लिस्ट मे नाम आता ऐश्वर्या का वैसे सभी ऐश और सलमान के रिश्ते के बारे मे जानते है दोनों की मुलाक़ात साल 1999 मे आई फ़िल्म “हम दिल दे चुके सनम” की शूटिंग के दौरान हुई थी दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया पर दोनों के बीच बहुत ही जल्द दूरिया आ गई और दोनों अलग हो गए जिसके बाद से ही दोनों एक दूसरे को देखना पसंद नहीं करते है।

अमीषा पटेल

एक समय की लोकप्रिय और टॉप एक्ट्रेस अमीषा पटेल करियर मे कई सुपर हिट फिल्मो मे नजर आ चुकी है उन्होंने सलमान के साथ भी एक फ़िल्म की थी जिसका नाम था “ये है जलवा” पर ये फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर इतनी कमाई नहीं कर पाई और शायद ये ही वजह है की दोनों ने फिर कभी साथ मे काम नहीं किया।

कंगना रनौत

कंगना ने कुछ ही सालो मे अच्छी लोकप्रियता हासिल की है जैसा की आप जानते है की सलमान अगर किसी फ़िल्म मे हो तो वो अपने को स्तर को ओवरशेडो करते है कंगना को भी फ़िल्म मे बराबर का रोले चाहिए होता है इस वजह से उन्होंने सलमान के साथ कभी काम नहीं किया है।

दीपिका पादुकोण

आपको ये जानकर हैरानी होंगी के दीपिका ने सलमान की पांच फिल्मो के ऑफर को मना किया है वैसे इसके बाद भी दोनों के बीच के रिश्ते अच्छे है और ऐसा माना जा रहा है की सलमान ने दीपिका के हस्बैंड रणवीर सिंह का मजाक उड़ाया था इस वजह से उन्होंने सलमान के साथ कभी काम नहीं किया वैसे इस बात पर उन्होंने आधिकारिक बयान नहीं दिया।

ट्विंकल खन्ना

सलमान और ट्विंकल ने एक साथ फ़िल्म “जब प्यार किसी से होता है” मे काम किया था फ़िल्म सुपरहिट भी रही थी लोगो को भी दोनों की जोड़ी काफ़ी पसंद आई थी पर किसी वजह से दोनों ने फिर कभी एक साथ काम नहीं किया।

उर्मिला मातोंडकर

सलमान और उर्मिला ने फ़िल्म जन समझा करो मे काम किया था पर फ़िल्म फ्लॉप रही और लोगो ने इस फ़िल्म को जैसे भुला दिया है और ये ही वजह है की दोनों के एक साथ काम न करने का एक कारण हो सकता है।

सोनाली बेंद्रे

सोनाली और सलमान ने कुल तीन फिल्मो मे एक साथ काम किया है पर दोनों ने साल 2000 के बाद से ही एक साथ काम नहीं किया ये तब हुआ जब फिल्म “हम साथ साथ हैं”की शूटिंग के लिए राजस्थान में थे उस ही दौरान सलमान का ब्लैकबक्स केस सामने आया था वैसे अब उन्हें सभी आरोपों से बारी कर दिया गया है।