रानी चटर्जी भोजपुरी फिल्मो की जानी मानी एक्ट्रेस इस समय अपनी वेब सीरीज ‘मस्तराम’ से चर्चा में चल रही है और इस सीरीज की शुरुआत में ही उन्होंने कई बोल्ड सीन्स दिए है जिस वजह से वो सुर्खियों में चल रही है रानी बताती है की इन सीन्स को शूट कर पाना उनके लिया आसान नहीं था जब उन्हें इस सीरीज का ऑफर आया था वो सोच में पड़ गई के वो इसे को करे या ना करे।

उन्होने कहा “:मस्तराम को लेकर मुझे यही लगा था किमैं काफी ट्रोल हो जाऊंगी लेकिन बच गई। मेरे ऑडियंस ने मुझे बचा लिया”।एक इंटरव्यू में वो कहती है “इसे करने के बाद मैं दोनों ही तरह के रिस्पॉन्स के लिए तैयार थी। या तो ट्रोलिंक लिए या फिर अच्छे रिस्पॉन्स के लिए। क्योंकि मैं जानती हूं कि मेरे दर्शक मुझसे काफी जुड़े हुए हैं। इंडस्ट्री ने जिस तरह की मेरी इमेज बनाई है शॉकिंग तो लगना ही था। क्योंकि भोजपुरी इंडस्ट्री में मेरी इमेज एक एक्शन हीरोइन की रही है।”

वैसे बता दे की इस सीरीज में वो राजकली चना जोर गरम का रोले निभा रही है और अपने किरदार के बारे में बता करती हुई रानी ने कहा, “जब कास्टिंग डायेक्टर हिमानी ने मुझे एप्रोच किया तो उन्होंने बताया कि इस किरदार के लिए पहले ही बहुत सारे ऑडिशन ले चुके हैं। लेकिन चना जोर गरम वाली बात है, वह किसी में नजर नहीं आई।”

इसके साथ ही रानी ने बताया है की इस सीरीज के लिए मेकर्स के दिमाग में उनका नाम तब से था जब से वो बिग बॉस के सेट पर सलमान खान के साथ फ्लर्ट करते देखे थे।साथ ही उन्होंने बताया की तब से था जब मुझे वह बिग बॉस के सेट पर सलमान खान के साथ फ्लर्ट करते देखे थे।वो कहती है “मैं जीवन में पहली बार इस तरह का सीन करने जा रही थी। मैंने भोजपुरी में इतनी सारी फिल्में कीं, किसी में लिप किस तक नहीं किया था।”

रानी आगे बताती है “जब वह सेट पर पहुंची तो उन्होंने कहा कि आप का स्टार्ट लिप किस से होगा। लेकिन मैंने बता दिया कि ये सब कभी किया नहीं। उन्होंने कहा कि आपको लिप खोलना ही नहीं, घबराओ मत। आपको डांस करना आता है, बस आप बैली डांस करते जाइए।”वैसे इस सीरीज के बाद से ही रानी को भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के बहार पहचान मिली है।
