एक्ट्रेस पूजा डडवाल जिन्होंने सलमान खान के साथ में फिल्म ‘वीरगति’ में काम किया था हालाँकि पूजा डडवाल ने ज़्यदा फिल्मो में काम तो नहीं किया था मगर अभी कुछ सालो पहले उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी जिसमे पूजा हड्डियों का ढांचा लग रहीं जिसको देख कर ऐसा लग रहा है की एक्ट्रेस की तबियत बहुत ही ज़्यदा खरब है एक्ट्रेस पूजा डडवाल की ज़िन्दगी में उन्होंने बहुत ही ज़्यदा तकलीफो को सामना किया है।
आपको बता दे की एक्ट्रेस पूजा डडवाल का करियर बिलकुल फ्लॉप रहा था जिसकी वजह से उनकी तबियत बहुत ही ज़्यदा खरब रहने लग गई पूजा इतनी बीमार हो गईं थीं कि उनका वजन 23 किलो के आसपास रह गया था. पूजा हड्डियों का ढांचा होकर रह गईं थीं एक्ट्रेस की ऐसी हलात को देख कर उनके पति ने भी उनका साथ छोड़ दिया था मगर बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने उनका साथ दिया पूजा इतनी बीमार हो गईं थीं कि उनका वजन 23 किलो के आसपास रह गया था. पूजा हड्डियों का ढांचा होकर रह गईं थीं।
पूज की थोड़ी हालत सही होने के बाद में उनका एक वीडियो साल 2018 में सामने आए था जिसमे वो यह बोल रही होती है की सलमान खान के फाउंडेशन ने पूरे 10 महीनों तक मेरा इलाज करवाया था अब पूजा की हालत काफी सही है जिसके बाद में उन्होंने टिफिन सर्विस शुरू कर दी है जिसकी मदद से वो खुद का गुजरा कर लेती है बता दे की एक्ट्रेस ने ‘दबदबा’, ‘हिंदुस्तान’, ‘सिंदूर की सौगंध’ और ‘मैडम नंबर 1’जैसी फिल्मो में भी काम किया है।