बॉलीवुड में आ कर एक बाद स्टार बनना बिलकुल आसान नहीं है अगर आप किसी बड़े स्टार के बच्चे या उनके रिश्तेदार नहीं हो तो काफी स्ट्रगल करने के बाद इन स्टार्स को सक्सेस मिलती है वैसे कुछ ऐसे स्टार्स भी होते है जिनकी किस्मत उनकी पहली फिल्म के साथ खुल जाती है और वो रातो रात सुपरस्टार बन जाते है आज हम बात करने वाले एक्ट्रेस मन्दाकिनी जिन्होंने फिल्म “राम तेरी गंगा मैली” में काम किया था।
इस फिल्म में मंदाकिनी का सफेद साड़ी पहन कर झरने पर नहाने वाला सीन लोगो के बीच काफी चर्चित हुआ था और ये ही वजह की थी लोगो ने इस फिल्म को एक नहीं बल्कि कई बार देखा था जिसके बाद मंदाकिनी लोगो की दिल की धड़कन बन गई थी जिसके बाद वो मिथुन की फिल्म ‘डांस डांस’, गोविंदा की फिल्म ‘प्यार करके देखो’ में भी काम किया था प लोकप्रिय होते ही वो अचानक से पर्दे पर दिखना गायब हो गई थी।
आपको बता दे की मंदाकिनी ने बॉलीवुड में कुल 42 फिल्मों में काम किया है पर दुःख की बात है की उनकी आधी से ज्यादा फिल्मे बुक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी उन्हें ज्यादातर मिथुन चक्रवर्ती, गोविंदा और संजय दत्त जैसे कलाकारों के साथ काम करने का अवसर मिला था।
जानकारी के लिए बता दे की मंदाकिनी का जन्म 30 जुलाई 1969 को हुआ था और उनकी माँ मुस्लिम परिवार से थी जबकि पिता ईसाई थे।मंदाकिनी को अपने बचपन से ही एक्टिंग का शौंक था।सिर्फ 16 साल की उम्र में उन्होंने हिंदी फिल्मों में डेब्यू से पहले बांग्ला फिल्मों में अपने करियर की शुररुअत की थी।
मंदाकिनी का नाम गैंग्स्टर दाउद इब्राहीम के साथ भी जोड़ा गया था वैसे फिल्मो से दूर रहने के बाद उन्होंने साल 1995 में बुद्धिस्ट संत काग्यूर रिनपोचे से शादी कर ली थी बात दे की अब मंदाकिनी मुंबई में एक तिब्बती हर्बल सेंटर चला रही हैं साथं ही साथ वो लोगों को तिब्बती योगा क्लासेस देती हैं।