90 के दशक की लोकप्रिय फिल्म करण अर्जुन जिस में पहली बार बॉलीवुड के दो सुपरस्टार्स शाहरुख खान और सलमान खान को एक साथ देखा गया था वैसे इस फिल्म में उनकी साथ एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी भी नजर आई थी जिनकी खूबसूरती और ग्लैमरस बॉडी ने लोगो को उनका दीवाना बने दिया था और अपनी बोल्डनेस के चलते वो उस समय की बॉलीवुड की सेक्स सिंबल बन गई थीं।

इस फिल्म के बाद ममता कुछ ही फिल्मो में नजर आई और अब बॉलीवुड लाइमलाइट से काफी दूर है और उसकी वजह ये है की उन्हें कुछ समय के लिए जेल की हवा खानी पड़ी थी।ममता ने अपने करियर की शुरुआत एक मॉडल के रूप में की थी और जब साल 1992 में उन्होंने स्टारडस्ट पत्रिका के कवर के लिए टॉपलेस फोटो शूट कराया उसके बाद उन्होंने काफी सुर्खिया मिली और वो इतनी लोकप्रिय हो गई थी के उन्होंने फिल्मो में काम करने का मौका मिल।

ममता कुलकर्णी ने अपने करियर में कई बड़े स्टार्स और कई सुपर हिट फिल्मो में काम किया है उनकी फिल्म जैसे की सपूत, अंगारा, मि. एंड मिसेज खिलाडी, बंधन, अनाड़ी नंबर 1, दुल्हे राजा, शिकारी, होगी प्यार की जीत और करीब में उन्हें देखा गया पर साल 2002 के बाद उन्होंने फिल्मो में काम करना छोड़ दिया था।

जिसके बाद वो साल 2015 एक बार फिर से सुर्खियों में आई जब उनकी और उनके पति की साल 2015 में करीब 2000 करोड़ की हिरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया था सूत्रों के अनुसार वो अपने पति के साथ मिलकर ये सब कर रही थी उनकी अरेस्ट के बाद पूरा बॉलीवुड हैरान रह गया था और अब ममता एक गुमनामी की ज़िन्दगी जी रही है।
