बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना जो की काफी समय से विवादों में चल रही है वैसे इस समय वो इन सब से दूर है उनके घर एक बार खुशियों का महौल है।जानकारी के लिए बता दे की कंगना अपने छोटे भाई की शादी में काफी बिजी थी जिसके बाद अब उनके दूसरे भाई अक्षत की भी शादी की तैयारियां शुरु हो गई है।कंगना अपने छोटे भाई अक्षत रनौत का प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन एन्जॉय कर रही हैं।
कुछ ही समय पहले कंगना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सेलिब्रेशन की कुछ फोटोज शेयर की है इन फोटोज में कंगना काफी खूबसूरत और खुश नजर आ रही है वैसे बता दे की कंगना ने ब्राउन कलर की साड़ी पहनी हुई है।
आपकी जानकारी के लिए बता दे की कंगना के भाई अक्षत की शादी उदयपुर में हो रही है जहा पर कंगना अपने परिवार के साथ पहुंची हैं और वो द लीला पैलेस होटल में ठहरी हैं वो यहाँ पर 10 नवंबर से 14 नवंबर तक रुकने वाली है ये भी बता दे की द लीला पैलेस होटल में बुधवार 11 नवंबर को हल्दी और संगीत का कार्यक्रम आयोजित होगा।
संगीत के साथ साथ हल्दी की रस्म के दौरान राजस्थानी लोक कलाकारों अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। आपको ये भी बता दे की बड़गांव के कलाकार पपेट शो का प्रदर्शन करेंगे, जिन्हें पहले ही हायर कर लिया गया और डिनर के बाद सभी घरवाले नौका विहार का लुत्फ उठाएंगे।
जिसे अगले 12 नवंबर को सुबह सवा नौ बजे भाई और अक्षत तथा ऋतु के फेरे होंगे और वह शादी करने वाले है।इसके साथ ही बुधवार को शाम लीला पैलेस के शीश महल में रिसेप्शन का आयोजन होगा और इसके लिए शीश महल को राजस्थानी थी के आधार पर फूलों से सजाया जाएगा आपको बता दे के इसके लिए दक्षिणी भारत के विभिन्न इलाकों, कोलकाता के अलावा विदेशों से भी फूल मंगवाए गए हैं।