पीरियड्स को लेकर फैन ने पूछ दिया सवाल, देखिए इलियाना डिक्रूज ने क्या दिया जवाब

बॉलीवुड के साथ साथ टॉलीवूड की कई फिल्मो में काम कर चुकी एक्ट्रेस इलियाना डि क्रूज जो की एक टैलेंटेड एक्ट्रेस होने के साथ साथ काफी खूबसूरत भी है और सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ जुडी रहती है और हाल ही में जब एक फैन ने उनसे मदद मांगी तो उन्होंने बड़ा ही शानदार रिप्लाई किया।

जब इलियाना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर सवाल जवाब रखा था तब एक यूजर ने उन्हें पूछा था “पीरियड्स के दौरान वह अपनी फिऑन्सी को कैसे डील करें, क्योंकि वह उसे हर्ट नहीं करना चाहते”

इस सवाल पर उन्होंने बड़ा प्यारा जवाब दिया वो कहती है “उन दिनों उससे आराम से बात करें। तैयार रहें कि आपको उसे खूब गले से लगाना पड़ सकता है या आसपास भी नहीं फटकना है। अगर उसका मूड बिगड़े तो उसको चॉकलेट देकर वहां से निकल लो”

उनका ये जवाब फैंस को काफी पसंद आया है और सोशल मीडिया पर उनका ये जवाब काफी वायरल हो रहा है।

बता करे उनकी आने वाली फिल्मो के बारे में तो बहुत ही जल्द आप उन्हें फिल्म “द बिग बुल” में देखने वाले है इस फिल्म में इलियाना साथ साथ अभिषेक बच्चन और अजय देवगन भी नजर आने वाले है।

source