एकता कौल ने शेयर किया बेटे वेद का वी़डियो, फैंस लुटा रहे हैं जबरदस्त प्यार

वैसे स्टार्स के बच्चो को लेकर सोशल मीडिया पर काफी क्रेज़ देखने को मिलता है जैसे की करीना कपूर खान और सैफ अली खान का नन्हा शहज़ादा तैमूर अली खान।वैसे अब टीवी एक्ट्रेस एकता कौल और सुमित व्यास का क्यूट लिटिल बेबी बॉय ‘वेद’ की फोटो आज कल सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है हाल ही में वेद का लेटेस्ट वीडियो जिसे एकता ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।

इस वीडियो में एकता अपने बेटे वेद के साथ काफी एन्जॉय करते हुए नजर आ रही है वो अपने बेटे पर प्यार लुटाती दिख रही हैं वही वेद कैमरे में देखकर बार-बार मुस्कुरा रहे हैं। वही कग्राउंड में एलिजाबेथ मिशेल का गाना यू आर माई सनशाइन बज रहा है। वेद के गोलमटोल गाल और छोटी-छोटी आंखों एकता के फैंस तो उनके दीवाने हो गए है और सोशल मीडिया पर उनपर काफी प्यार लुटा रहे हैं।

 

 

View this post on Instagram

 

My son shine 💞💞

A post shared by Ekta Rajinder Kaul (@ektakaul11) on

वेद की क्यूटनेस सभी का दिल जीत चुकी है इस वीडियो को शेयर करते हुए एकता ने कैप्शन में लिखा है ‘मेरा चमकता बेटा’। जानकारी के लिए बात दे की एकता कौल इसी साल जून के महीने में मां बनी हैं वैसे शादी के बाद उन्होंने एक्टिंग से ब्रेक लिया हुआ है। वह फिलहाल मदरहुड को इंजॉए कर रही हैं।

 

एकता अपने बेबी बॉय के साथ अपनी लाइफ के इस मोमेंट को काफी एन्जॉय कर रही है और सोशल मीडिया पर अपनी खुशियों को अपने फैंस के साथ शेयर कर रही है हाल ही में उन्होंने फैंस को गणेश चतुर्थी की बधाई दी थी एकता अपने परिवार के साथ हैप्पी टाइम स्पेंड कर रही हैं।