शादी के 4 साल बाद दिव्यंका त्रिपाठी ने शेयर की यह अनदेखी तस्वीर, तेजी से हो रही वायरल

टीवी के लोकप्रिय शो रहे “ये है मोहब्बतें” की लीड एक्ट्रेस दिव्यंका त्रिपाठी दहिया की कुछ सालो पहले अपने बॉयफ्रेंड विवेक दहिया से शादी की थी दिव्यंका ने अपनी शादी की कुछ फोटोज भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की थी आपको बता दे की इन दोनों की शादी 9 जुलाई को 2016 में हुई थी और अपनी शादी की चौथी सालगिरह के अवसर पर दिव्यंका ने अपनी शादी की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर भी की है।

एक बार फिर से दोनों की वीडिंग फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और इन फोटोज में ये कपल काफी प्यारा लग रहा है वैसे दिव्यंका की पोस्ट की गई इन फोटोज पर सबेंड विवेक दहिया ने भी कमेंट्स किये है फोटोज में दिव्यंका अपने पति के सबसे मनपसन्द लाल रंग के लहंगे में चोकर के साथ नजर आ रही हैं आपको बताते चले की इन दोनों की मुलाकात “ये है मोहब्बतें” के सेट पर मिले थे।

दिव्यांका और विवेक पहले अच्छे दोस्त बाने जिसके बाद धीरे धीरे एक दूसरे के करीब आने लगे और देखते ही देखते दोनों को एक दूसरे से पप्यार हो गया।वैसे दिव्यंका ने जो तस्वीर शेयर की है उसमे दोनों काफी खुशहाल नजर आ रहे हैं फोटो में आप देख सकते है की दोनों रस्म को करते हुए नजर आ रहे है साथ ही परिवार वाले और दोस्त उनके उपर गुलाब के लाल पंखुड़ियों को बरसाते दिख रहे हैं।

इसे पहले दिव्यंका ने जो फोटो शेयर की थी उसमे इस खूबसूरत जोड़े को साथ केक काटते देख गया था फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था की विवेक का होना उनकी जिंदगी में एक जादू की तरह है वही विवेक ने भी सालगिरह मौके पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की थीं जिसमे दिव्यंका कोरल रेड ड्रेस में नजर आ रही थी वही विवेक उन्हें एक डायमंड ब्रेसलेट देते नजर आ रहे हैं फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था की “Cause all of me loves all of you”।