NCB की पूछताछ के दौरान 3 बार रोईं दीपिका पादुकोण, नहीं पिघले अधिकारी, मिला ये जवाब

एनसीबी ने शनिवार 26 सितंबर को बॉलीवुड की कई बड़े एक्ट्रेसेस दीपिका पादुकोण, सारा अली खान और श्रद्धा कपूर से पूछताछ से की है आपको बता दे की दीपिका NCB के कोलावा ऑफिस में सुबह 10 बजे पहुंच गई थीं और वह से वो 3.30 के बाद निकलीं सूत्रों के अनुसार दीपिका इस दौरान पुरे 3 बार रोइ थी वैसे इसके साथ ही दीपिका ने ये कुबूल किया कि जांच एजेंसी को जो चैट्स मिली है यह उन्हीं की है।

जिसमे वो अपने मैनेजर करिश्मा प्रकाश से नशे के बारे में बात कर रही थी पर दीपिका कहा है की उन्होंने कभी भी नशा नहीं किया है वैसे अभी के लिए ऑफिसर्स ने दीपिका पादुकोण का फोन जब्त कर लिया है। सूत्रों के अनुसार एक एनसीबी सोर्स ने बताया, दीपिका, करिश्मा, रकुल और सिमोन खंबाटा के फोन एनसीबी ने इंडियन इविडेंस ऐक्ट के तहत जब्त कर लिए हैं।

बता दे की दीपिका शुक्रवार रात को गोवा से मुंबई आई थी और उनके साथ उनके पति रणवीर सिंह भी थे।दीपिका अभी शकुन बत्रा की फिल्म की शूटिंग कर रही थीं जिसके लिए वो गोवा में थी और वह से लौटकर वो एनसीबी ऑफिस के पास एक होटल में ठहरी थीं ताकि वो मीडिया के भीड़भाड़ से बचे और एनसीबी तक टाइम से पहुंचने के लिए किया था।

आपकी जानकारी के लिए बता दे की इस केस में दीपिका के साथ साथ सारा अली खान और श्रद्धा कपूर से भी पूछताछ की गई है और दीपिका की तरह ही सारा और श्रद्धा ने नशा करने से इंकार किया है।