कोरोना काल का बॉलीवुड एक्ट्रेसेस ने उठाया फायदा, कई अभिनेत्रियां मां बनने वाली हैं

लॉक डाउन बहुत से लोगो के लिए बिलकुल सही नहीं रहा है जैसे की वो लोग जो हर दिन काम कर पेट भरते है हर तरफ दुख की खबरे छाई हुई थी वैसे इस दौरान कुछ अच्छी खबरे भी सुनने को मिली है कई सेलिब्रिटी कपल्स के घर नन्हें सदस्य के आने की खबर सामने आई थी जिसने उनके फैंस को सरप्राइज कर दिया था तो आज हम आपको इन ही एक्ट्रेस के बारे में बताने वाले है जो इस कोरोना काल और लॉक डाउन में मां बनने वाली हैं।

करीना कपूर खान

दूसरी बार माँ बन रही करीना ने ये गुड न्यूज़ अपने पति सैफ अली खान के बर्थडे वाले दिन एक पोस्ट के साथ अपने फैंस को दी थी वैसे बता दे की सैफ और करीना इन दिनों पटौदी पैलेस में रह रहे हैं।प्रेग्नेंसी को दौरान भी करीना अपनी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढ़ा’ की शूटिंग के सिलसिले में दिल्ली गई हुई है।

अनुष्का शर्मा

वैसे मानो या ना मनो पर इस का इंतजार दोनों के फैंस को कब से था दोनों ने इस बात का खुलासा अगस्त के आखिरी हफ्ते में सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर करते हुए किया था वैसे अनुष्का अपनी प्रेग्नेंसी को जमकर इंजॉए कर रही हैं और इस वजह से एक अच्छे खासे ब्रेक पर है वह अक्सर बेबी बंप वाली अपनी फोटो शेयर करती रहती है।

अमृता राव

आपको बता दे की कुछ ही समय पहले अमृता और उनके पति अनमोल को खार स्थित एक क्लिनिक के बाहर स्पॉट किया गया था और उनकी वो फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल भी हो गई थी फोटो में अमृता ने व्हाइट टीशर्ट और शॉर्ट्स पहने हुए थे और उनका बेबी बंप साफ नज़र आ रहा है ऐसा कहा जा रहा है की अमृता लॉकडाउन से ठीक पहले प्रेन्गेंट हुई थीं।

अनिता हसनंदानी

बॉलीवुड के साथ साथ टीवी की एक बहुत ही लोकप्रिय एक्ट्रेस अनिता भी पहली बार मां बनने जा रही हैं इस बात की जानकारी खुद उनके पति ने एक बहुत ही अनोखे अंदाज़ में अपने फैंस के साथ शेयर की थी उन्होंने एक वीडियो शेयर की जिसमे अपने डेटिंग से लेकर शादी और फिर पेरेटंस बनने तक की फोटोज शेयर करते है।

सागरिका घटगे

सागरिका घटगे को अपने उनकी फिल्म “चक दे इंडिया” में देखा होगा वैसे वो अभी फैमिली लाइफ को इंजॉए कर रही हैं बता दे की उनके पति और कोई नहीं बल्कि इंडियन क्रिकेटर जहीर खान है और सूत्रों के अनुसार दोनों बहुत ही जल्द माँ बाप बनने वाले है वैसे इस खबर को अभी तक दोनों में से किसी ने भी ऑफिशियली नहीं किया है पर उनके करीबी सूत्रों का कहाँ है की सागरिका प्रेग्नेंट हैं।