सुशांत के जाने के बाद उनकी एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे काफी समय से डिप्रेशन में चल रही थी और वो भी उनके केस को लेकर काफी चिंता में है पर जब से केस सीबीआई के पास गया है तब जा कर अंकिता और सुशांत के परिवार को कुछ राहत मिली है और उम्मीद की एक किरण जगी है।अपने एक इंटरव्यू में अंकिता ने कहा था की सुशांत जैसा इंसान डिप्रेशन में जा ही नहीं सकता है।
अंकिता के अनुसार सुशांत एक खुशमिजाज शख्स थे वैसे अब अंकिता की ज़िन्दगी में एक खुशखबरी आयी है और इस बारे में खुद अंकिता ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने फैंस के साथ शेयर की है आपको बता दे की अंकिता और उनके रउमरेड बॉयफ्रेंड विक्की जैन के घर नन्हे मेहमानों ने कदम रखे है।
वैसे अभी तक अंकिता और विक्की के शादी तो नहीं की है तो फिर उनके घर में नन्हे क़दमों की बात कैसे वाजिब हुई आपको बता दे की ये इन दोनों के नहीं बल्कि विक्की के परिवार में उनके भाई भाभी के जुड़वाँ बच्चे है जिनकी फोटोज अंकिता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है।
इस फोटो को शेयर करते हुए अंकिता लिखती है “हमारा परिवार आज बहुत खुश है , एक नया जीवन शुरू हो गया है,हमारी फैमिली इन जुड़वां बच्चों के जन्म के साथ अमीर हो गयी है ।आपका स्वागत है अबीर और अबीरा” अंकिता के फैंस ने भी उन्हें शुभकामनायें दी है।