रोमांटिक सीन करते समय खुद पर काबू नहीं रख पाए ये 8 बॉलीवुड स्टार, एक ने तो हद पार कर दी

बॉलीवुड में इंटीमेंट सीन आज कल आम हो चुके है फिल्म में थोड़े मसाला लेन के लिए या फिर एक रोमांटिक सीन चलते इन्हे फिल्म में डाला जाता है वैसे आसान से नजर आने वाले ये सीन काफी मुश्किल होते है क्योकि ऐसे सीन को करते करते स्टार्स कभी कभी अपनी हद पार कर देते है,आज हम आपको कुछ ऐसे ही सीन्स के बारे में बताने वाले है जिन्हे शूट करते करते स्टार्स भूल ही गए की वो एक्टिंग कर रहे है।

टाइगर श्रॉफ और जैकलिन फर्नांडिस

फिल्म ‘फ्लाइंग जाट’ में टाइगर और जैकलिन का एक किसिंग सीन था बता दे की इस सीन को करते करते दोनों स्टार्स इतने खो गए कि उन्होंने फिल्म के डायरेक्टर रेमा डिसूज़ा का कट नहीं सुना और दोनों एक-दूसरे को किस करते रहे।

रणबीर कपूर और एवलिन शर्मा

रणबीर कपूर एक बहुत ही शानदार एक्टर है क्योकिं वो अपने रोले को जीते है पर इसके साथ साथ उनकी प्लेबॉय वाली रेपुटेशन के बारे में सभी जानते है फिल्म ‘ये जावनी है दिवानी’ में एवलिन शर्मा के साथ वो एक इंटीमेट सीन कर रहे थे इस सीन को करते करते रणबीर कई खो गए और उन्हें डायरेक्टर के कट कहने के बाद भी बिलकुल नहीं रुके।

रुसलान मुमताज़ और चेतना पांडे

रुसलान मुमताज़ और चेतना पांडे की फिल्म “आय डोन्ट लव यू” इतनी तो नहीं चल पाई पर फिल्म एक एक इंटीमेंट सीन असा था जिस को लेकर काफी चर्चा हुई थी रिपोर्ट्स के अनुसार सीन को करते करते रुसलान मुमताज़ इतने खो गए थे कि उन्होंने अनजाने में एक्ट्रेस चेतना पांडे की ड्रेस की जिप खोल दी थी और उनकी ड्रेस अचानक नीचे आ गई और माहौल बिलकुल ही अजीब हो गया था।

सिद्धार्थ मल्होत्रा और जैकलिन फर्नांडिस

फिल्म ‘जेंटलमैन’ में सिद्धार्थ और जैकलिन के कुछ बोल्ड सीन थे इस फिल्म की शूटिंग के दौरान इंटीमेट सीन करते समय डायरेक्टर के कट कहने के बाद भी दोनों एक्टर लगे रहे।

विनोद खन्ना और माधुरी दीक्षित

विनोद और माधुरी जी की फिल्म ‘दयावान’ का बोल्ड सीन उस समय बहुत पॉप्युलर हुआ था तब माधुरी इन्दुस्र्ती में काफी नई थी और विनोद बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स में से एक थे दोनों का एक किश सीन होना था सीन करते हुए विनोद खन्ना इतने खो गए कि उन्होंने माधुरी के होंठ काट लिए थे।

रंजीत और माधुरी दीक्षित

फिल्म ‘प्रेम प्रतीज्ञा’ में माधुरी का एक ऐसा ही सीन होना था जिसे करते करते रंजीत अपना नियंत्रण खो बैठे वैसे बता दे इस वजह से माधुरी इतना डर गईं कि उन्होंने रंजीत को वही काफी कुछ कहा दिया था और कहा की उन्हें वः उन्हें भूलकर भी कभी न छूएं।

विनोद खन्ना और डिंपल कपाड़िया

एक बार फिर से विनोद ऐसा सीन करते हुए अपने आप को रोक नहीं पाए बात है फिल्म ‘प्रेम धर्म’ की जब वो विनोद डिंपल के साथ एक किसिंग सीन कर रहे थे और इसे करते करते अपने आपको रुक नहीं पाई जिसके बाद उन्हें डिंपल कपाड़िया से माफी मांगी थी।

दलीप ताहिल और जया प्रदा

बॉलीवुड एक्टर दलीप ताहिल पहले एक थिएटर आर्टिस्ट थे इस वजह से वो अपने रोले को बड़े अच्छे तरीके से निभाना जानते है एक सीन के दौरान दलीप ने जया प्रदा को इतना कसकर पकड़ लिया कि खुद को छुड़ाने के लिए उन्हें दलीप को थप्पड़ मारन पड़ा था जिसके बाद उन्होंने उनसे कहा की ये रील लाइफ है रियल लाइफ नहीं।