1 साल का हुआ केजीएफ स्टार यश का बेटा यथर्व, समंदर के बीच में जहाज पर काटा केक

“केजीएफ” से फेमस हुए एक्टर यश अब हर समय सुर्खियों में रहते है आपको बता दे की वो शादीशुदा हैं और दो बच्चों के पिता भी यश की तरह उनकी वाइफ राधिका पंडित भी चर्चा में रहती हैं।

हाल ही में यश ने अपने बेटे का जन्म दिन सेलेब्रेट किया है अपने बेटे के पहले जन्म दिन के मोके पर वो अपने फॅमिली के साथ समंदर में सेलिब्रेट किया।

यश और राधिका के बेटे का नाम यथर्व है और उनका जन्म 30 अक्तूबर को था।

बेटे के जन्मदिन के एक हफ्ते बाद राधिका ने पार्टी की वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थी इसके साथ ही साथ कई खूबसूरत फोटोज भी शेयर की है जो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है।

यश के बेटे की बर्थडे पार्टी में सिर्फ परिवार के सदस्य और कुछ करीबी दोस्त शामिल हुए थे।

उन्होंने अपने बेटे का केक जहाज को समंदर के बीच ले जाकर काटा था।यश ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने बेटे की फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा “रोर लॉउड… हैपी बर्थडे माई लिटिल cub।”

बात करे उनके बड़े बेटे के बारे में तो उनका नाम आर्या यश है जिनका नाम साल 2018 में हुआ था यश ने 2016 में कन्नड़ फिल्मों की ही एक्ट्रेस राधिका से शादी की थी।

जानकारी के लिए बता दे की यश का असली नाम नवीन कुमार गौड़ा है पर फिल्मो में आने के बाद उन्होंने अपना नाम यश रख लिया था।

यश राजाधानी, मिस्टर एंड मिसेज रामाचारी और किराटका जैसी फिल्मो में नजर आ चुके है पर उन्हें लोकप्रियता फिल्म केजीएफ से मिली है अब सभी इसके दूसरे पार्ट का इंतजार कर रहे है।