इस एक्टर की बीमारी की वजह से सलमान बने थे स्टार, आज यही एक्टर जी रहा है गरीबी में जिंदगी

बॉलीवुड के भाईजान यानी के सलमान खान आज इंडस्ट्री के सबसे बड़े स्टार माने जाते है वैसे तो हम सभी उनकी ज़िन्दगी के बारे में जानते है पर कुछ ऐसी बाते भी है जो शायद सलमान के फैंस को भी नहीं पता होगी वैसे आप को इस बात पर विश्वास नहीं होगा की सलमान के करियर को आगे बढ़ाने वाला एक ऐसे शख्स का है जो आज गुमनाम जिंदगी बिता रहा है।

आज हम बता करने वाले है एक बड़े स्टार युसूफ खान के बेटे फिरोज खान के बारे में वैसे आप इनके बारे में नहीं जानते होंगे और उसकी वजह से ये है की आज ये एक्टर एक आम सी और गुमनाम जिंदगी बता रहा है और कहा सकते है की सलमान की सफलता और उनकी लोकप्रियता के पीछे इनका भी एक बड़ा हाथ है।

फराज खान सूरज बडजात्या के द्वारा बनाई जा रही एक फिल्म के ऑडिशन आया था पर उस समय फराज खान की तबीयत बहुत ज्यादा खराब हो गई थी जिस वजह से उन्होंने इस फिल्म में काम करने से इंकार कर दिया क्योंकि फिल्म की शूटिंग नहीं रुक सकती थी इसके बाद जब एक्ट्रेस शबाना आजम से डायरेक्टर ने इस बारे में पूछा की वो एक्टर को कास्ट करे तो उन्होंने सलमान खान का नाम ले दिया।

आपको बता दे की उस समय सलमान खान के बारे में कोई नहीं जनता था इस फिल्म के लिए उन्हें कास्ट किया गया और फिल्म ब्लॉकबस्टर रही और इसी फिल्म की बदौलत सलमान खान रातों-रात स्टार बन गए उस फिल्म का नाम था “‘मैंने प्यार किया” जो की उनकी डेब्यू फिल्म थी इस ही फिल्म के बाद उन्हें बॉलीवुड में कई फिल्मो का ऑफर मिला और वो धीरे धीरे कर बॉलीवुड के सबसे बड़े स्टार बन गए ।वैसे आज किसी को नहीं पता है कि फराज खान कहा है और किधर रहते हैं उनके बारे में सिर्फ इतना ही पता है की उनके सगे संबंधियों कोई है और किसी को पता नहीं है।