टीवी के मशहूर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में काम करने वाले हर किरदार को खूब लोकप्रियत हासिल हुई है सीरियल में महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके एक्टर सुनील होलकर जो की अब इस दुनिया में नहीं रहे है हाल ही में उनका निधन हो गया है 40 की उम्र में वो इस दुनिया को छोड़ कर चले गए है उन्होंने टीवी के साथ साथ मराठी फिल्मों में भी खूब काम किया है 13 जनवरी को उनका निधन हो गया। उनके परिवार में उनकी मां, पिता, पत्नी और दो बच्चे हैं।
खबरों के अनुसार हमको यह जानकरी हासिल हुई है की सुनील पिछले कुछ दिनों से लिवर सोरायसिस से पीड़ित थे और काफी वक़्त से उनका इलाज भी चल रहा था मगर अब अचानक ही उनके निधन की खबर को सुनकर उनके फंस को काफी ज़्यदा हैरानी भी हुई है सुनील को हमेशा से ही एक एक्टर और कथावाचक के रूप में जाना जाता है। उन्होंने 12 से भी अधिक वर्षों तक थिएटर किया था।
आपको बता दे की सुनील को यह बात पहले ही मालूम हो गया था की उनका निद्धान होने वाला है जिसकी वजह से उन्होंने अपने एक दोस्त को व्हॉट्सएप पर एक मैसेज भेजते हुए कहा था कि यह उनकी आखिरी पोस्ट है। वह सभी को अच्छे से अलविदा कहना चाहते थे। साथ ही लोगों के प्यार के लिए थैंक यू भी कहा था। सुनील ने अपनी गलतियों के लिए मांफी भी मांगी थी वो सभी को अच्छे से अलविदा कहना चाहते थे और सबसे मिले प्यार के लिए धन्यवाद। सुनील होलकर को आखरी बार नेशनल अवॉर्ड विनिंग फिल्म ‘गोष्ट एका पैठाणीची’में देखा गया था।