बॉलीवुड के शुरुवाती दिनों में उसे लोकप्रियता करने वाले कपूर परिवार का नाम आज भी बॉलीवुड में चलता है वैसे कपूर खंडन की दोनों सबसे जानी मानी और चाहती करीना कपूर और करिश्मा कपूर जिन्होंने अपनी एक अलग जगह बनाई है एक्टिंग करियर में दोनों करीना और करिश्मा ने कामयाबी हासिल की है।
इनके पिता रणधीर कपूर ने एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था की वो अपनी दोनों बेटियों को लेकर कई खुलासे किए हैं जब उनसे ये पूछा गया की ‘करीना और करिश्मा में से बेहतर स्टूडेंट कौन था’ तो उन्होंने बताया की बेटी करिश्मा अच्छी स्टूडेंट थी आगे पूछा गया कि दोनों में से ज्यादा शरारती कौन था तो इसपर रणधीर कहते है ‘दोनों। वो बड़ी होने के साथ- साथ शांत हो गईं। सब बच्चे शरारती होते हैं। बस हंसते खेलते बच्चे बढ़े हो जाएं तो रब की मेहर है’
‘अपने आपको को वो करिश्मा और करीना के पिता के तौर पर 1-10 तक कितने नंबर देंगे’ इस सवाल के जवाब “मुझे लगता है कि मैं एक सभ्य पिता हूं। मैं अपने बच्चों से बहुत प्यार करता हूं और शुक्रगुजार हूं कि वो भी मुझसे बहुत प्यार करते हैं। मेरे दोनों बच्चों ने बहुत बहुत अच्छे तरीके से अपनी जिंदगी जी है फिर वो रियल लाइफ हो या स्क्रीन लाइफ”
वैसे रणधीर कपूर एक बार फिर नाना बनने वाले है उनकी बेटी करीना कपूर खान अपने दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली हैं वही खान और कपूर दोनों ही परिवार करीना का खूब ख्याल रख रहे हैं अभी वो अपनी अपकमिंग फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग में बिजी है।