अमिताभ बच्चन की फिल्म कुली न सिर्फ एक सुपरहिट फिल्म थी बल्कि इस फिल्म ने बच्चन साहब की ज़िन्दगी पूरी तरह से बदल कर रख दी थी इसकी वजह ये है की लाइफ के एक एक्शन सीन के दौरान इस कदर घायल हो गए थे कि उनका बचना नामुमकिन सा लग रहा था पर फैंस की दुआओं की वजह से अमित जी बच गए और जल्द से जल्द शूटिंग पर लौट आए ।

इस हादसे ने न सिर्फ उनकी बल्कि पुनीत इस्सर की ज़िन्दगी पर भी काफी असर डाला था एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने ये बताया की इस हादसे ने उनके करियर पर काफी असर पड़ा और उन्हें उन्हें 7-8 फिल्मों से हाथ धोना पड़ा था उन्होंने कहा “अमिताभ बच्चन के साथ मेरा सामना काफी दुर्भाग्यपूर्ण रहा. मुझे याद है जब हम कुली की शूटिंग कर रहे थे, हमें एक एक्शन सीक्वेंस करना था. फाइनल टेक में हमारी टाइमिंग नहीं मैच हुई मैंने गलती से मिस्टर बच्चन को चोटिल कर दिया.”

पुनीत आगे कहते है “अमिताभ बच्चन ने मेरे साथ बेहद दयालुतापूर्ण व्यवहार किया. मैं उनसे मिलने गया तो उन्होंने मुझसे कहा कि वो समझ सकते हैं कि मुझे कैसा महसूस हो रहा है क्योंकि एक फिल्म के दौरान अमिताभ बच्चन के साथ भी ऐसा हुआ था. जिसमें अमिताभ बच्चन ने गलती से विनोद खन्ना को चोटिल कर दिया था और विनोद खन्ना के माथे पर 8 टांके आए थे”

आखिर में उन्होंने कहा “उन्होंने ना सिर्फ मेरी परेशानी को समझा बल्कि दुनिया के सामने ये साबित भी किया हम-दोनों के बीच सब ठीक है. वो मुझे छोड़ने गेट तक इसलिए आए ताकि दुनिया को ये पता चल सके कि हम दोनों के बीच कोई मनमुटाव नहीं है.’ पुनीत ने बताया कि ‘मेरी पत्नी ने उन्हें खून भी डोनेट किया था,इस हादसे के बाद मुझे 7-8 फिल्में खोनी पड़ीं. जब तक मुझे महाभारत टीवी शो नहीं मिला तब तक मैं मुश्किल में था.’ बता दें कि महाभारत में पुनीत इस्सर ने दुर्योधन का किरदार निभाया था”
