196 करोड़ की प्रॉपर्टी के मालिक हैं बाहुबली प्रभास, 60 करोड़ के घर में रहते हैं

फिल्म बाहुबली के बाद एक्टर प्रभास सुपरस्टार बन गए 41 साल के हो चुके प्रभास की फैन फोल्लोविंग किसी बॉलीवुड स्टार से कम नहीं है।प्रभास का जन्म 23 अक्टूबर 1973 को चेन्नई में हुए था और उनका असली नाम प्पलापति वेंकट सत्यनारायण प्रभास राजू है पर फिल्मो में आने के बाद उन्होंने अपना नाम प्रभास रख लिया था।

प्रभास साउथ के साथ साथ बॉलीवुड में भी काफी फेमस हो चुके है साथ ही दुनिया भर में उनके करोड़ों फैंस हैं फिल्म बाहुबली का ऐसा इतना पड़ा की प्रभास का नाम बाहुबली भी पड़ गया था।आज वो साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सबसे महंगे कलाकारों में से एक है वो फिल्मो में करीब 18 साल से काम कर रहे है और फिल्म के लिए अच्छी खासी फीस लेते है।

‘बाहुबली’ सीरिज़ के लिए प्रभास ने 25 करोड़ की फीस चार्ज की थी वैसे में में उन्होंने अपनी फीस में 5 करोड़ का इज़ाफा किया था और 30 करोड़ कर दिया था। आपको ये भी बता दे की फिल्मे और एड्स से वो सालाना 45 करोड़ तक की कमाई करते है रिपोर्ट्स के अनुसार प्रभास की नेटवर्थ 196 करोड़ के करीब है।

हैदराबाद में प्रभास अपने आलीशान फार्महाउस में रहते हैं जिसमे सबसे महंगे और पॉश इलाके जुबली हिल्स में स्थित है सूत्रों के अनुसार इस की कीमत करीब 60 करोड़ रूपये है और प्रभास ने इसे साल 2014 में ख़रीदा था जिसमे जिम, स्विमिंग पूल, थिएटर, स्पोर्ट एरिया के अलावा एक पार्टी एरिया भी है।

प्रभास अपनी फिटनेस पर काफी ध्यान देते है ये ही वजह है की वो वर्कआउट को लेकर काफी पंक्चुअल हैं बता दे की उनके पास करीब 1.5 करोड़ की कीमत के जिम इक्विपमेंट्स हैं और ये उन्हें फिल्म बाहुबली के दौरान फिल्म के मेकर्स ने तोहफे में दिए थे।

प्रभास के पास कई मांगी और लुक्सुरिओउस कार्स भी है इनमे से एक कार है रोल्स रोयल फैंटम जिसक की कीमत 8 करोड़ रुपये है और य्ये उनकी फेवरेट कार है।

प्रभास के पास रेंज रोवर भी है जिसकी कीमत 3.89 करोड़ रुपये बताई जाती है।

इसके अलावा प्रभास के पास जगुआर का एक्सजेआर भी जिसकी कीमत 2.08 करोड़ रुपये है।

वही उनकी सबसे कम कीमत की गाड़ी है है बीएमडब्लू एक्स 3 है जिसकी कीमत 68 लाख रुपये है।

कार के साथ साथ उनके पास कई महंगी और सुपरबाइक्स का क्लेक्शन भी है।इनसब के साथ साथ वो अपनी कमाई का एक बड़ा हिस्सा वो चैरिटी वर्क में भी देते हैं।